TNP DESK : पलामू से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली पैसे के कारण आपस में ही भिड़ गए हैं. इस घटना में दो नक्सलियों की मौत भी हो गई है जबकि कई नक्सलियों को गोली लगने की सूचना मिल रही है.
संतोष यादव का शव बरामद
बता दें कि यह घटना पलामू जिले के पाकी थाना क्षेत्र के होटाई हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. सूत्रों के अनुसार पुलिस को नक्सली संतोष यादव का शव भी बरामद हुआ है साथ ही घटनास्थल से कई सारे खोखे भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही हैं.
सूत्रों के अनुसार यह बात तो सामने आ रही है की जेजे एमपी जोनल कमांडर गणेश लोहार की पैसे को लेकर आपस में लड़ाई हो गई थी. जिसके बाद गोलीबारी में गणेश लोहार और संतोष यादव की मौत हो गई.
आपको बता दें कि आज दोपहर झारखंड के चाईबासा इलाकों में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड हो गई थी. दरअसल सुरक्षा बल के जवान एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा के दस्ता की तलाशी के लिए टोंटो थानाक्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चला रहे थे. उसी दौरान सुरक्षाबलों औऱ नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की घटना हुई. जिसमें सीआरपीएफ 60 बटालियन के एक जवान शहिद हो गये. वही, एक जवान का इलाज चल रहा है.