टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सड़क पर दो लड़कियों की लड़ाई का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. यह घटना प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों लड़कियां पहले बहस करती हैं, जो जल्द ही मारपीट में बदल जाती है.
बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ विवाद
देवभूमि की देवियां..
— Vivek K. Tripathi (@meevkt) December 17, 2024
बीच सड़क पर लड़ रही लड़कियों का ये वीडियो उत्तराखंड का है.. एक दूसरे को गिरा गिरा कर पीट रहीं.. एक से बढ़कर एक गालियां मुंह से निकल रहीं.. लड़ने में कपड़ों का भी ख्याल नहीं.. लोग तमाशा देख रहे.. ऐसी लड़ाई कि लड़के भी शरमा जाएं.. कहां जा रहा समाज?? pic.twitter.com/zlc7Tz4k4K
जानकारी के मुताबिक, इस झगड़े की वजह एक लड़के के साथ जुड़ा विवाद था. दोनों लड़कियां सड़क पर एक-दूसरे से गाली-गलौज करती नजर आईं. बहस इतनी बढ़ गई कि एक लड़की ने दूसरी को सड़क पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया. दरअसल यह मामला देवभूमि उत्तराखंड के देहरादून का बताया जा रहा है. जब दोनों लड़कियों के बीच लात घूसे चल रहे थे, तो वहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई है. इस दौरान वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे तो कुछ ने इस झगड़े का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. जबकि कुछ ने बीच-बचाव करने की कोशिश भी की ,लेकिन दोनों देवियां एक दूसरे का बाल छोड़ने को राजी नहीं थी जो कि वीडियों में भी साफ नजर आ रहा है.
सोशल मीडिया पर आ रही तरह-तरह कि प्रतिक्रियाएं
यह घटना रात के समय हुई, और इसके वीडियो के इंटरनेट पर आते ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. किसी ने इसे 'सोशल मीडिया का नया तमाशा' कहा, तो किसी ने इसे 'पब्लिसिटी स्टंट' करार दिया. हालांकि इस बात से परहेज भी नहीं किया जा सकता है कि आज के समय में युवा सोशल मीडिया के इस कदर दिवानें हो गए है कि कुछ भी पोस्ट कर देते है. कई बार तो ऐसी अपमान जनक वीडियो डाल दी जाती है जिससे समाज के ऊपर कई सवाल भी खड़े हो जाते है. बहरहाल इस वीडियों के वायरल होने के बाद कई लोग इसे देख कर मजे ले रहे है तो कई लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस तरह की वीडियो साझा करना उचित नहीं है.