TNP DESK- मणिपुर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक बड़ी हिंसा हुई है. यहां पर कुकी उग्रवादियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक दस्ते पर हमला कर दिया है. इस हमले में दो जवान शहीद हो गए हैं.
जानिए कहां हुआ यह हमला
ताजा जानकारी के अनुसार मणिपुर के विष्णुपुर जिला के नारायण सेना गांव में यह हमला हुआ है. देर रात ढाई बजे के लगभग यह हमला किया गया. हमले के बाद सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई भी की अचानक हुए हमले के कारण दो जवान शहीद हो गए दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. कुकी उग्रवादियों के खिलाफ क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण- निष्पक्ष चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पुख्ता सुरक्षा इंतजाम और चुनाव आयोग के बेहतर प्रयास से मणिपुर में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार झा ने यह संतोष जताया था कि सुरक्षा बलों के माध्यम से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान करने में सफलता मिली.