सिवान(SIWAN): सीवान जिले के महादेवा ओपी थाना इलाक़े के ओरमा हाईवे पर आज रविवार की अहले सुबह एक ट्रक ने मैट्रिक की परीक्षार्थी हैपी कुमारी को कुचल दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बता दे कि हैप्पी साईकल से शहर के महादेवा स्थित प्रताप सर के यहां कोचिंग मे पढ़ने जा रही थी, उसी वक्त यह घटना हाईवे पर घटी. घटना के बाद लोग वहां पहुंचे और उग्र हो गए, जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को लोगो ने घटनास्थल से भगा दिया. वहीं कुछ देर पुलिस-पब्लिक से नोक-झोंक भी हुई.
मैट्रिक की छात्र थी प्रियंका
बता दें कि मृतिका ओरमा गाव निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री 15 वर्षीय हैप्पी कुमारी है. बताया जा रहा है कि वह इसी साल मैट्रिक की परीक्षा देने वाली थी. परीक्षा की तैयारी करने के लिए वह महादेवा VMHE हाई स्कूल के पास प्रताप सर के कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रही थी. इसी दौरान उसकी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. घटना सुबह 6:30 बजे के करीब की बताई जा रही है. फिलहाल शव को लेकर परिजन ओरमा हाईवे पर रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं लोगो ने बताया कि ट्रक को बरहन के समीप लगाया गया था, जहां उस ट्रक में लोगो ने हल्की आग भी लगा दी. हालांकि पुलिस को भी लोगो ने भगाने का काम किया. लोगो का कहना था कि सूचना देने के बहुत देर बाद पुलिस पहुंची.
क्या बोले थानाध्यक्ष
इस पूरी घटना पर मुफ्फसिल थांनाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस से हल्की नोक-झोंक होती रहती है. हमलोग घटनास्थल पर है,सब कुछ सामान्य कर लिया जाएगा. जो भी कानून सम्मत कार्रवाई है की जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.