टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-केन्द्र सरकार के UCC यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध राजधानी रांची में देखने को मिला. आदिवासी अधिकार अधिकार मंच के बैनर तले आदिवासी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने राजभवन के सामने धरना दिया.इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से आदिवासियों ने यूसीसी लागू होने पर आदिवासी समाज के सामने आनेवाली परेशानियों को बताया. राजभवन के सामने धरने में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव भी मौजूद थी. उन्होंने कहा कि बीजेपी का ये एजेंडा है, जब भी चुनाव आता है तो यह मुद्दा गर्म हो जाता है. लिहाजा अभी यह मसला पूरे देश में गुंज रहा है.
अगर केन्द्र सरकार यूसीसी लागू करती है, तो यह आदिवासियों के विशेष अधिकारों का हनन होगा. उन्हें संविधान में विशेष अधिकार दिया गया है. हिन्दु मैरिज एक्ट के तहत उनकी शादी नहीं होती है. संबंध विच्छेद की स्थिति में भी अलग तरीका अपनाया जाता है. इसे सामाजिक तरीके से निपटाया जाता है.अगर यूसीसी लागू की जाती है, तो आदिवासी समाज को नुकसान होगा औऱ इसका अस्तिव खतरे में पड़ जायेगा .