टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : वंदे भारत ट्रेन जल्द ही पटना औऱ रांची के बीच जल्द ही परिचालन शुरू हो सकती है. आगामी 11 जून को इस ट्रेन का ट्रायल रन होगा. ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 7 बजे पटना से खुलेगी औऱ दोपहर 1 बजे राजधानी रांची पहुंचेगी. जिसके बाद दोपहर 2.20 बजे यह ट्रेन रांची स्टेशन से खुलेगी और शाम 8.30 बजे पटना जक्शन पहुंचेगी.
बता दें कि रेलवे के वरीय अधिकारियों की देखरेख में कर्मयों को ट्रेंड किया जा रहा है. जो ट्रायल के दौरान हर पल की रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को देगा. उधर, इस ट्रेन के परिचालन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से रेल कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा रही है. ट्रायल रन के दौरान सभी बिंदु की बारीकी से जांच की जाएगी. अगर सबकुछ टीक रहा तो जल्द ही इलका परिचालन शुरू हो जाएगा.
वंदे भारत ट्रेन के फीचर्स और सुविधाओं
वंदे भारत ट्रेन को पूरी तरह से हाईटेक, फायरप्रूफ और पूरी सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है. इस ट्रेन में कुल 6 कोच होंगे. इसमें से 5 कोच चेयर कार और एक कोच एग्जीक्यूटिव होगा. इस ट्रेन में एक बार में कुल 530 पैसेंजर्स यात्रा कर पाएंगे और इसे दो लोको पायलट द्वारा संचालित किया जाएगा. ट्रेन अधिकतम 128 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड दौड़ेगी.