रांची(RANCHI): भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत हैं. बीते अक्टूबर माह में जीएसटी यानी माल एवं सेवा कर में जबरदस्त उछाल आया है. वजह स्पष्ट है. त्यौहार की वजह से बाजार गुलजार रहा है. अर्थव्यवस्था की नब्ज़ पहचानने वाले लोगों का कहना है कि आने वाले समय में भारतीय अर्थव्यवस्था और भी मजबूत होगी. बाजार में परचेजिंग पावर बढ़ेगा.
जानिए क्या कुछ है जीएसटी में नया
माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी का संकलन पिछले माह यानी अक्टूबर में 172003 करोड़ रहा है.यह एक रिकॉर्ड है. पिछले 10 महीने में सबसे अधिक जीएसटी कर संग्रह है.वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सीजीएसटी 30062 करोड़ है. राज्यों का कर यानी स्टेट जीएसटी 38171 करोड़ रूपया है. इसके अतिरिक्त आईजीएसटी का आंकड़ा 91315 करोड रुपए है. इस 91315 करोड़ के आंकड़े में 42127 करोड़ वस्तुओं के आयात से प्राप्त हुआ है. इसके अलावा सेस यानी उपकार से 12456 करोड रुपए सरकार के खजाने में गए हैं.
जीएसटी में उछाल के कारण को जानिए
माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी के इस आंकड़े के पीछे एक बड़ा कारण जा रहा है कि बीते अक्टूबर महीने में त्योहार थे इस त्यौहार के करण बहुत सारे ऐसे समान ग्राहकों के द्वारा खरीदे गए जो सामान्यतः दूसरे महीने में कम खरीदे जाते हैं. वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले साल अक्टूबर महीने की तुलना में इस बार 13% अधिक कर संग्रह हुआ है. अर्थशास्त्रियों के अनुसार कोविद महामारी के उपरांत भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत होती जा रही है.सामान्य रूप से सभी सेक्टर में अच्छे परिणाम दिख रहे हैं.लिहाजा कर का संग्रह भी उसी अनुपात में बढ़ रहा है. वैसे एक बड़ा कारण यह भी रहा है कि महंगाई थोड़ी बढ़ी है.