बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंभार ढाला के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह दो बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. और चारों युवक गिरकर बेहोश हो गये. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में आग लग गई. आग लगने के बाद चारों युवक आग की चपेट में आ गए. आग की लपटें इतनी तेज थी कि दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर एक की मौत हो गई. एक का इलाज जारी है.
इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि दो बाइक की आमने सामने टक्कर हुई जिससे बाइक की टंकी से पेट्रोल लीक होने लगा और देखते ही देखते आगइतनी भयावाह हो गई चारों युवक आग में झुलस गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई. वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुँचाया गया. मृतकों की पहचान पिपरा निवासी छत्तीस कुमार, बगवाड़ा निवासी अरविंद शर्मा , और मंझौल के रहने वाले सुमित कुमार के रूप हुई है. घायल का नाम श्याम कुमार है