मोकामा(MOKAMA): बिहार के मोकामा जिला में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां हाथीदह क्षेत्र में एक मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. वहीं इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों के अनुसार हाथीदह थानाक्षेत्र के औटा-रामटोला निवासी के कुछ बच्चे औटा हॉल्ट के पास निर्माणाधीन पुलिया के पास बने गड्ढे के समीप खेल रहे थे, गड्ढे में पानी भरा था और इसी दौरान 8 वर्षीय विराट स्नान करने को दौरान गड्ढे में उतर गया, जिससे वो डूब गया.
परिजनों ने कोशिश की लेकिन गहराई ज्यादा होने की वजह से ढूंढ नहीं पाएं
वहीं बच्चे को डूबता देख साथ खेल रहे बच्चों ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी और ग्रामीण अपने स्तर से गड्ढे में उसकी तलाश करने लगे, लेकिन पानी की गहराई 20 फ़ीट से अधिक होने की वजह से ग्रामीण उसे ढूंढ़ नहीं पाये, इसी बीच घटना की सूचना पर हाथीदह के ASHO राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सब इंस्पेक्टर विपुल कुमार, सब इंस्पेक्टर मौसम कुमारी दल बल के साथ पहुंचे और अंचलाधिकारी को घटना की सूचना दी.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
सूचना मिलते ही सीओ ने तत्काल स्थानीय गोताखोरों को जाल लेकर भेजा और तलाश तेज कर दी गई. बच्चे की तलाश गोताखोरो द्वारा की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.