शिमला(SHIMLA): भारी बारिश के कारण कई राज्यों में जनजीवन प्रभावित हुआ है. हिमाचल प्रदेश में तो स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.स्थानों पर बारिश ने जान माल का बड़ा नुकसान किया. शिमला में एक मंदिर पर पहाड़ गिर जाने से 9 लोगों की तत्काल मौत हो गई. कई अन्य दबे हुए हैं. सोलन में भूस्खलन से सात लोगों की मौत हो गई है. तीन लोग लापता हैं.
मंदिर पहाड़ गिरने से कई लोगों की हुई मौत
भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.आपदा की स्थिति उत्पन्न हो गई है.समरहिल में बड़ा हादसा हो गया. यहां पर पहाड़ टूटकर एक शिव मंदिर पर गिर गया जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु थे. लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो गई है. दो दर्जन से अधिक लोग मलबे में दबे हुए बताए जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के सोलन में ही भूस्खलन की वजह से 7 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं.
मंदिर पर पहाड़ गिरने से एक ही परिवार के साथ लोगों की मौत हो गई है.राहत और बचाव कार्य जारी है. जिले के उपायुक्त आदित्य नेगी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.