रांची(RANCHI): देश में 2024 लोक सभा चुनाव को लेकर विपक्षी गोलबंदी शुरू हो गई है. सभी विपक्षी दल को एक साथ भाजपा के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी है.विपक्षी एक जुटता बनाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर 2024 लोकसभा चुनाव की रणनीति बना रहे है.इसी कड़ी में अब नीतीश कुमार झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर एक मजबूत गठबंधन बनने पर जोर देंगे.नीतिश कुमार बुधवार को विशेष विमान से झारखंड आरहे है.उनके साथ JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे. बता दे कि इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुनावी मुद्दों पर चर्चा कर चुके है.
एक गठबंधन बना कर चुनाव में उतरने का न्योता
मालूम ही की नीतीश कुमार विशेष विमान से पटना से शाम चार बजे रांची बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.एयरपोर्ट पर उनका स्वागत धूम धाम से पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे.नीतीश कुमार इससे पहले सभी बड़े विपक्षी दल के नेताओं से मुलाकात कर 2024 में एक गठबंधन बना कर चुनाव में उतरने का न्योता दे चुके है.अब देखना होगा की झारखंड दौरे के बाद क्या कुछ राजनीति घटना क्रम देखने को मिलता है. झारखंड में विधानसभा चुनाव में भी JDU झारखंड में कुछ सीट पर दावेदारी कर सकती है. संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार JDU नेता झारखंड दौरा कर संगठन को किस तरह से धार दे इसपर मंथन कर रहे है. अब नीतीश कुमार के झारखंड दौरे के कई मायने निकाले जा रहे है.