टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-महंगाई से लाल हुआ टमाटर के दाम को कम करने की कवायद में केन्द्र सरकार है. दिल्ली-एनसीआर सहित अन्य शहरों में अब केंद्र सरकार खुदरा बाजारों में 80 रुपये किलो टमाटर बेचेगी. इससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. दरअसल, शुक्रवार को केंद्र ने मोबाइल वैन के जरिए दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया. इस लिस्ट में शनिवार को और भी शहर जोड़े गए थे.
टमाटर की कीमत रुला रही है
देश में कई स्थानों पर टमाटर की कीमत रुला रही थी. टमाटर को 90 रुपये किलोग्राम की रियायती दर पर बेचने के सरकार के हस्तक्षेप के कारण टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई हैबयान में कहा गया कि देशभर में 500 से अधिक जगहों के हालात का जायजा लेने के बाद . रविवार से टमाटर को 80 रुपये प्रति किलोग्राम बेचने का फैसला किया गया है. सहकारी समितियों NAFED और NCCF के माध्यम से दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में कई जगहों पर रविवार को बिक्री शुरू हो गई है.मौजूदा बाजार कीमत के आधार पर टमाटर को और सस्ते दामों में बेचने की योजना है . सोमवार से इस लिस्ट में और भी शहर जुड़ जाएंगे. साथ ही कहा कि भारत सरकार उपभोक्ताओं को राहत देने के संकल्पित है.
भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ केंद्र की ओर से मोबाइल वैन के माध्यम से टमाटर बेच रहे हैं. मानसून की बारिश और कम मौसम के कारण प्रमुख शहरों में खुदरा बाजार में टमाटर की कीमतें 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक के ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.सरकार के अनुसार, शनिवार को अखिल भारतीय औसत कीमत लगभग 117 रुपये प्रति किलोग्राम थी. उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, टमाटर की औसत अखिल भारतीय खुदरा कीमत शनिवार को 116.86 रुपये प्रति किलोग्राम थी. जबकि अधिकतम दर 250 रुपये प्रति किलोग्राम और न्यूनतम दर 25 रुपये प्रति किलोग्राम थी. टमाटर का मॉडल प्राइस 100 रुपये प्रति किलो था.