☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा WTC का फाइनल मुकाबला, जाने दोनों टीमों के टॉप परफॉर्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगा WTC का फाइनल मुकाबला, जाने दोनों टीमों के टॉप परफॉर्म

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): आज से शुरू हो रहा है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज दोपहर 3 बजे से इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. आपकों बता दें कि  ICC ट्रॉफी के लिहाज से देखा जाए तो यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा. आखिरी बार टीम इंडिया ने साल 2013 में धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आखिरी आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. जिसके बाद टीम इंडिया एक बार भी किसी भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है.

टीम इस प्रकार है

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, इशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, और उमेश यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव.

ओवल के मैदान में दोनों टीमों का परफॉर्मेंश

अगर ओवल के मैदान पर दोनों टीमों के परफॉर्मेंश की बात करे तो इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया की टीम कुल 38 टेस्ट मैच  खेल चुकी है. जिसमें टीम ने 7 में जीत दर्ज की है. इसके अलावा अगर बात करे  भारतीय टीम की तो इस मैदान पर टीम ने 14 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है. जिस से यह साफ जाहिर होता है कि इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया के कंगारूओं  का पलड़ा भारी रहेगा.

इस खिलाड़ी पर रहेगी भारतीय फैंस की नजर

WTC फाइनल में भारतीय फैंस की नजर कोहली, शमी और जडेजा पर होगी, क्योंकि ये तीनों ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप परफॉर्मर्स रहे हैं. कोहली की बात करें तो इंग्लैंड में 16 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 33.32 की औसत से एक हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं बात भारतीय गेंदबाजों की करें तो इंग्लैंड की पिचों पर ईशांत शर्मा और कपिल देव के बाद मोहम्मद शमी ही भारत के सबसे सफल गेंदबाज हैं. शमी ने 13 मैचों में कुल 38 विकेट चटकाए हैं. वहीं, रवींद्र जडेजा ने 11 मैचों में न केवल 23 विकेट लिए हैं, बल्कि 594 रन भी बनाए हैं. इसके साथ ही शुभमन गिल पर भी भारतीय फैंस की नजर होगी, क्योंकि आईपीएल के  मैच में शुभमन गिल टॉप पर्फोर्मर रहे है.

ऑस्ट्रेलिया के इन खिलाड़ियों से है भारतीय टीम को खतरा

रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड कि पिचों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, नाथन लायन और मिशेल स्टार्क का प्रदर्शन कमाल का रहा है. बात करे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की तो उन्होंने 16 मैचों में 59.55 के औसत से 1727 रन बनाए हैं. वहीं बता अगर डेविड वॉर्नर की करे तो उन्होंने ने भी 13 मैचों में 651 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में नाथन लायन ने 13 मैचों में कुल 45 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही मिशेल स्टार्क भी अपने तेज गेंदवाजी से भारतीय टीम के बटटिंग लाइन को बिगाड़ सकते है. क्योंकि भारतीय टीम के खिलाफ वह हमेशा कारगर साबित होते है. उन्होंने ने भी 13 मैचों में कुल 40 विकटे चटकाई है.

Published at:07 Jun 2023 12:18 PM (IST)
Tags:Today the final matchof WTC will be held between India and Australia know the top performanceof both the teams
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.