रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बीजेपी (BJP) के 18 विधायकों के निलंबन का मुद्दा आज गरमाया रहेगा. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि आज सदन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) बीजेपी के विधायकों के सवालों के जवाब दे सकते है. गौरतलब है कि विधानसभा के चौथे दिन सत्र खत्म होने के बाद भी भाजपा विधायक विधानसभा में जमे हुए थे. काफी समझाने के बाद भी भाजपा विधायक बाहर जाने को तैयार नहीं थे. इसलिए मार्शलों ने भाजपा विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था. वहीं सत्र के पांचवे दिन विधानसभा स्पीकर ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक के लिए 18 भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया है.
बीजेपी के 18 विधायकों के निलंबन के बाद गरमाया मुद्दा
बीजेपी के 18 विधायकों के निलंबन के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी (Leader of Opposition Amar Bauri) ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि विधानसभा स्पीकर (Assembly Speaker) ने दिनदहाड़े किया लोकतंत्र की हत्या की है, यह इमरजेंसी (Emergency) जैसी कार्रवाई है. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (AJSU supremo Sudesh Mahato) ने कहा कि आंकड़ों के साथ सवाल करने पर सरकार भाग रही है. वहीं 18 विधायकों के निलंबन पर हो पुनर्विचार करने को भी कहा.
भाजपा के 18 विधायकों के निलंबन के बाद भाजपा ने देर रात बैठक की. जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई. भाजपा ने विधानसभा में ऐसे मुद्दे उठाए जिसका वादा खुद हेमंत खुले मंच से कर रहे थे. अब उन वादों पर जवाब मांगने में जुट गई है.
बता दें कि निलंबित विधायकों में विरंची नारायण, अनंत ओझा, रणधीर सिंह, नारायण दास, केदार हाजरा, किशुन दास, सीपी सिंह, नवीन जयसवाल, अमित मंडल, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही, शशि भूषण मेहता, आलोक चौरसिया, पुष्पा देवी, नीरा यादव, अपर्णा सेनगुप्ता, राज सिन्हा और समरी लाल शामिल हैं.