टीएनपी डेस्क: आज कार्तिक महीने की पूर्णिमा है. कार्तिक पूर्णिमा के साथ आज कार्तिक का महिना भी खत्म हो रहा है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली का त्योहार भी मनाया जाता है. कार्तिक महीने का हिन्दू धर्म में खास महत्व है. यह महिना भगवान विष्णु को समर्पित है. पूरे कार्तिक महीने भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के साथ देवी तुलसी की भी पूजा करने का विधान है. वहीं, मान्यता है कि आज देव दीपावली पर सभी देव-देवता धरती पर आते हैं. देव दीपावली देवताओं की दिवाली होती है. इस दिन धरती पर आकर सभी देवी-देवता गंगा तट पर दिए जलाते हैं और भक्तों को आशीर्वाद देते हैं. ऐसे में इस दिन स्नान-दान करने का नियम है. साथ ही ऐसा कहा जाता है कि इस दिन विशेष उपाय करने से धन संबंधी समस्याएं खत्म हो जाती है. भगवान विष्णु और माता लक्षमी समेत सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलता है.
शुभ मुहूर्त
देव दिवाली पर पूजा करने का शुभ मुहूर्त आज शाम 5 बजकर 10 मिनट से शुरू है और शाम 7 बजकर 47 मिनट तक रहेगा.
करें ये खास उपाय
आज के दिन भगवान सुबह उठकर स्नान करना चाहिए और गरीबों में दान करना चाहिए. साथ ही आज मंदिरों में दीपदान करने से भी देवताओं का आशीर्वाद मिलता है और जीवन से अंधेरा दूर होता है.
अगर आपको गढ़ दोष है तो आज के दिन भगवान विष्णु को पीले रंग के पुष्प और पीली मिठाई के साथ तुलसी चढ़ाएं. वहीं, माता लक्ष्मी को कमल के फूल के साथ खीर का भोग लगाएं. साथ ही चंद्रमा को भी अर्घ्य दे कर सफेद मिठाई या खीर का भोग लगाएं. इस उपाय से ग्रह दोष दूर होते हैं और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
घर में धन की कमी और दरिद्रता है तो फिर आज के दिन माता लक्ष्मी के समक्ष नारियल, कौड़ी, धनिया और हल्दी गांठ रखकर पूजा करें और फिर लाल कपड़े में सभी वस्तुओं को बांध कर तिज़ोरी में रख दें. इससे घर में धन की कमी नहीं होगी. साथ ही रात के समय में एक दिये में 7 लौंग डाल कर जलाएं. इससे दरिद्रता आपके घर से दूर रहेगी.