टीएनपी डेस्क(TNP DESK): लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती पेश होंगे. इसको लेकर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को पटना से नई दिल्ली पहुंची हैं. जबकि लालू यादव और मीसा भारती दिल्ली में ही मौजूद हैं. इससे पहले भी राबड़ी देवी से पटना में उनके आवास पर सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी. उसके अगले ही दिन दिल्ली में लालू यादव से भी पूछताछ हुई थी.
दरअसल, विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने 27 फरवरी को लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती समेत सभी आरोपियों को समन जारी किया था और उन्हें 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था. जिसके बाद अब आज इन लोगों को पेश होना है. इनलोगों के ऊपर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के कथित आरोपों को लेकर सीबीआई ने मामला दर्ज किया था. बीते 10 मार्च को इसी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद के पारिवारिक सदस्यों व अन्य करीबियों के यहां छापेमारी की थी. इसमें उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव का दिल्ली स्थित आवास भी शामिल था.
जानिए क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम
दावा किया जाता रहा है कि वर्ष 2004 से 2009 तक जब लालू यादव संप्रग सरकार में रेलवे मंत्री थें, उनके द्वारा रेलवे में नौकरियों के बदले जमीन ली गयी थी, लेकिन करीबन 14 वर्ष पुराने इस मामले में सीबीआई की ओर से मई 2022 में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में दिल्ली की राउड एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती को समन जारी कर 15 मार्च को उपस्थित होने का आदेश दिया है.