TNP DESK: आजकल लोगों पर रील्स बनाने का भूत इस कदर सवार है कि वह कुछ भी करने से पहले एक बार भी नहीं सोचते. हर किसी को फेमस होने का शौक है और इसके लिए लोग अतरंगी हरकत करते हुए नजर आते हैं. रील बनाने की बिमारी समाज को जकड़ती जा रही है. लोग फेम पाने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है यहां तक की अश्लीलता को फेम से जोड़ा जा रहा है. हरियाणा के पानीपत से एक ऐसा ही कुछ मामला सामने आया है. जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल हरियाणा के पानीपत के बाजार में एक युवक महिला की ब्रा पहनकर बीच सड़क पर अश्लील रील्स बना रहा था. बाजार में मौजूद महिलाएं युवक की इस हरकत को देखकर काफी असहज महसूस कर रहे थे. जब लोगों ने युवक को इस तरह रील्स बनाने से मना किया तो उसने बहस बाजी शुरू कर दी. फिर क्या था बाजार में मौजूद दुकानदारों और लोगों ने युवक की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी. दुकानदारों का कहना था कि युवक की हरकत अश्लील थी. बीच बाजार में इस तरीके की हरकत समाज पर गलत प्रभाव डाल सकती है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद युवक का कहना है कि वह सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और इस तरह के वीडियो अक्सर बनाता है. उसने बताया उसके लाखों फॉलोअर्स है और लोग उसके कंटेंट को पसंद भी करते हैं. लेकिन इस मामले में बाज़ार में मौजूद लोगों का कहना था कि सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकतें शोभा नहीं देती हैं. इसके बाद युवक ने अपनी गलती स्वीकार की और सभी से माफी मांगी. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मेरे हिसाब से इनका ठीक इलाज हो रहा है. उम्मीद है रील का भूत इनका उतर गया होगा
— Priya singh (@priyarajputlive) November 26, 2024
ये रीलबाज बीच बाज़ार में नाच अश्लील हरकतें कर रहा था
मौके पर कुछ लोगों ने पकड़ कूट दिया.
मामला हरियाणा के पानीपत का है. pic.twitter.com/o4Vj27KCSS
इस वीडियो को प्रिया सिंह नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है. प्रिया ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि मेरे हिसाब से इनका ठीक इलाज हो रहा है. उम्मीद है रील्स बताने का बनाने का भूत अब इनके सर से उतर गया होगा. वहीं लोगों ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
एक ने लिखा- रील बनाने की बिमारी समाज कों जकड़ती जा रही है. जल्द हीं इस बिमारी का इलाज नहीं किया गया तो पूरा समाज इसकी गिरफ्त में आ सकता है.
दूसरे यूज़र ने लिखा- देख रहा है विनोद किस तरह राह से भटके व्यक्ति का मार्ग दर्शन हो रहा है
तीसरे यूज़र ने लिखा -ऐसे हजारों बेवकूफों को लगने लगा है कि वो सार्वजनिक रूप से कुछ भी कर सकते हैं, असल में तो पुलिस को इसे सुधारना चाहिये था
वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- कौन लोग हैं जो सार्वजनिक स्थल पर महिलाओं के अंतर्वस्त्र पहनकर रील बनाते हैं? इनके माता पिता इनकी कुटाई क्यों नहीं करते? इनको इस बात की भी शर्म नहीं कि आस पड़ोस के लोग देखेंगे तो इनके बारे में क्या कहेंगे? ऐसे लोगों ने चंद व्यू के लिए पुरुषत्व की ऐसी की तैसी कर दी है
आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए और फेमस होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं जिसका कारण कभी-कभी उनकी हरकतों की वजह से उन्हें हिंसा का सामना करना पड़ता है.