टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. बता दें कि यह धमकी उनको नागपुर स्थित कार्यालय के लैंडलाइन पर फोन कर दी गई. धमकी की शिकायत मंत्री के कार्यालय की ओर से नागपुर पुलिस को दे दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने मंत्री के कार्यालय में फोन किया था उसने मंत्री को जान से मारने के अलावा कार्यालय को भी उड़ाने की धमकी दी थी. वहीं, शिकायत मिलने बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है. बता दें कि मंत्री के यहां तीन बार कॉल आया था.
कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस
पूरे मामले पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. नागपुर के डीसीपी राहुल मदाने ने बताया कि मंत्री के ऑफिस में 10 मिनट में तीन फोन कॉल आया था. पुलिस कॉल डिटेल खंगाल रही है. आगे की कार्रवाई और तेज की जायेगी. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और उनके दफ्तर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
महाराष्ट्र ATS हुई मुस्तैद
बता दें कि केंद्रीय मंत्री को धमकी भरे कॉल मिलने के बाद महाराष्ट्र एटीएस भी मुस्तैद हो गई है. 26 जनवरी को देखते हुए एटीएस भी आंतकी हमले की साजिश खंगालने में लगी हुई है. एटीएस पता करेगी कि ये कॉल किसी आतंकी संगठन की ओर से किया गया था या किसी बदमाश और गिरोह की ओर से. इसके अलावा पुलिस मंत्री के दफ्तर भी गई थी और कॉल की डिटेल चेक करने में लगी हुई है.