टीएनपी डेस्क ( TNP DESK ) - खेल की दुनिया में रंग और रोमांच तो होता ही है, इसके साथ ही इसके खेलने वाली खिलाड़ी जिनका सिक्का चलता है, वो भी दौलत के अंबार लगा देते हैं. हाल ही में फोर्ब्स ने खिलाड़ियों के आमदनी की जो लिस्ट जारी की. उसमे प्लेयर्स ने अपने खेल और विज्ञापन से इतनी कमाई कर डाली की बिजनसमेन की बराबरी करने पर आ गये. भारतीय खिलाड़ियों ने भी पैसा कमाया लेकिन विदेशी प्लेयर्स के सामने उनकी आमदनी उतनी नहीं हैं. आईए जानते है, दुनिया के पांच सबसे अमिर खिलाड़ी को.
लियोनल मेसी
दिसंबर में अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप फुटबाल में विश्व चैंपियन बनाने वाले 35 साल के लियोनेल मेसी किसी पहचान के मोहताज नहीं. मैदान में उनके खेल का जादू और दीवानापन सर चढ़कर बोलता है. फुटबाल का ये बाजीगर खेल के साथ साथ कमाई के मामले में भी बहुत आगे हैं . मेसी की ऑन ग्राउंड और ऑफ ग्राउंड की कमाई कुलमिलाकर 1066.05 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. । अर्जेन्टीनी स्टार मेसी फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो
पुर्तगाल से आने वाले 38 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो फुटबाल की दुनिया में क्या अहमियत और कद बनाकर रखा है. इसे पूरी दुनिया जानती है. पिछले साल नवंबर में मैनचेस्टर यूनाइटेड से अलग होने के बाद जनवरी में सऊदी अरब के अल नासर क्लब में शामिल हुए रोनाल्डो फोर्ब्स की ‘दुनिया के सबसे अधिक कमाई वाले खिलाड़ियों’ की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 2017 के बाद पहली बार और कुल मिलाकर तीसरी बार रोनाल्डो ने 1115.30 करोड़ रुपये के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंचे हैं
किलियन म्बापे
फ्रांस के लिए फुटबाल की फिल्ड में कमाल करने वाला कम उम्र का उभरता सितारा किलियन म्बापे के खेल के सब प्रशंसक है . सिर्फ अपने शानदार खेल कौशल से नहीं, बल्कि मैदान में विपक्षी खेंमे को तहस नहस करने में भी किलियन ने महरथ हासिल कर रखी है . इस बेहतरीन खिलाड़ी ने फुटबाल के फिल्ड के साथ साथ कमाई में भी सभी को पछाड़ते जा रहें हैं. पिछले साल आमदनी की सूची में 35वें नंबर पर रहने वाले म्बापे इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. लगभग 820 करोड़ रुपये पारिश्रमिक वाले म्बापे की कमाई 984.05 करोड़ रुपये है. वे 2022 में फ्रांस की टीम में लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब से एक कदम दूर रह गए थे. खिताबी जंग में अर्जेन्टीना से फ्रांस की टीम हार गयी थी.
लेब्रोन जेम्स
अमेरिका के बास्केटबॉल खिलाड़ी, जिसने अपने खेल से धमाल मचा के रखा है. फोर्ब्स सूची में 979.95 करोड़ के साथ दुनिया के चौथे सबसे पैसे वाले प्लेयर हैं. 38 साल के जेम्स को बास्केटबॉल के बेहतरीन खिलाड़ियों में गिना जाता है. आज के समय में, वे शीर्ष एथलीट, सफल संस्थापक और निवेशक भी हैं.
कैनलो आल्वेरेज
मैक्सिको के कैनलो आल्वेरेज ऐसे मुक्केबाज है कि जब रिंग में उतरते हैं, तो विरोधियों के दांत खट्टे कर देते हैं. अपने मुक्के के प्रहार से अपने प्रतिद्वंद्दी को तो धराशयी करते ही है. इसका नाम उन्हें कमाई के तौर पर भी मिलता है . फोर्ब्स सूची में 902.05 करोड़ की कमाई के साथ पांचवा स्थान रखते हैं , वो इस लिस्ट में अकेले मुक्केबाज है. उनकी कमाई रिंग के अंदर 820.03 करोड़ रुपये जबकि, रिंग के बाहर वह करीब 82 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.