टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ये साल काफी खास रहा है एक तरफ जहां 19 साल बाद दो महीने का सावन आया है यानी 8 सोमवार का सावन वहीं दूसरी तरफ इस बार दो सुपरमून दिखाई देंगे. बता दें कि अगस्त महीने में कई सोलर इंसीडेंट होने वाले है जिन्हें काफी दुर्लभ माना जा रहा है. इस महीने 2 सुपरमून दिखाई देंगे.
अगस्त महीने में दो बात दिखेगा सुपरमुन
अगस्त के महीने में दिखने वाला यह दो सुपरमून काफी अनोखा है. पहला सुपरमून 1 अगस्त को दिखेगा तो वही दूसरा 30 अगस्त की रात को दिखेगा. यह ब्लू मून हर तीन साल पर एक बार दूसरी पूर्णिमा को दिखाई देता है. हर बार यह एक बार ही दिखता है. मगर इस बार इसे दो बार देखा जाएगा.
जानिए कहां दिखेगा ये सुपरमून
इस अगस्त के महीने में ना सिर्फ आसमान में सुपरमून दिखेगा बल्कि उसके साथ-साथ ब्लूमून भी देखने को मिलेगा. ऐसा कई सालों में एक बार होता है. वहीं आपको बता दें कि यह नजारा अमेरिका में दिखेगा. भारत के लोग इसे नहीं देख पाएंगे मगर इंटरनेट भरी इस दुनिया में कुछ भी नामुमकिन नहीं है. आप ऑनलाइन इसे देख सकते हैं.
जानिए क्या है ब्लूमून
अक्सर लोग ब्लूमून को लेकर काफी कंफ्यूज हो जाते हैं कई लोग ब्लू मून से यह समझ लेते हैं कि आसमान में नीला चांद ब्लूमुन कहलाता हैं लेकिन ऐसा नहीं है. इसका नीले रंग से कोई लेना देना नहीं है. जब हिंदू कैलेंडर में एक महीने में दो पूर्णिमा आता है तो उसे ब्लूमून कहां गया है. इस बार कैलेंडर में एक ही महीने में दो पूर्णिमा पड़ रहा है जिस वजह से इस बार अगस्त में दो ब्लू मून होगा.