पूर्णिया(PURNIYA):लोकसभा चुनाव 2024 की तिथि के घोषणा के बाद हर तरफ चुनावी फीवर को देखने को मिल रहा है, एक तरफ जहां सभी राजनीतिक पार्टियां वोटरों को रिझाने में लगी है, तो वहीं दुसरी ओर प्रशासन इसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न कराने की तैयारी में व्यस्त है, वहीं आम लोगों के बीच इस बात की असमंजस है कि आखिर वो किस पार्टी के नेता को वोट दें, और किसको नहीं.वहीं जिला प्रशासन की ये भी कोशिश है कि वोटरों को भी जागरुक किया जाये, ताकि शत प्रतिशत वोट पड़े, और नेता आम लोगों को किसी चींज का प्रलोभन देकर उनको ठग ना लें.इसी बीच बिहार के एक युवा द्वारा गाया हुआ एक रैप सांन्ग काफी चर्चा में बना हुआ है, जो वोटरों को जागरुक करने के लिए गाया गया है.
पूर्णिया के युवा रैपर आदित्य बलराम इन दिनों चर्चा में है
आपको बताये कि पूर्णिया के युवा रैपर आदित्य बलराम इन दिनों चर्चा में है, उनके द्वारा गाया गया मतदाता जागरूकता सॉन्ग युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है.आदित्य ने स्थानीय भाषा अंगिका और मैथली में रैप गाकर काफी सोहरत बटोर रहे है. यही वजह है कि अब बिहार इलेक्शन कमिशन के लिए मतदाता जागरूकता सॉन्ग स्थानीय भाषाओं में गया है जो अब सब के जुबान पर आ गया है.
इलेक्शन कमीशन द्वारा इसे सभी सिनेमा घरों में चलाया जाएगा
रैपर आदित्य ने बताया कि इलेक्शन कमिशन बिहार द्वारा उन्हें रैप गाने के लिए बुलाया गया था जो 9 अप्रैल को रिलीज हुई है, उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन द्वारा इसे सभी सिनेमा घरों में चलाया जाएगा. आदित्य बलराम ने बताया कि बचपन से ही उसे रैप गाने का शौक है उसमें भी मैथिली और अंगिका भाषा में. वहीं आदित्य के दोस्त ने कहा कि आदित्य को लगातार रैप गाने की वजह से शोहरत मिल रही है.