टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-कभी –कभी किसी की जिंदगी में कोई मुश्किल वक्त एक अवसर के तौर पर आता है. दुनिया के लिए जो तकलीफ बनकर आयी, वह उसके जिंदगी के लिए कामयाबी बनकर आती है. अभी टमाटर की कीमतों को देख लीजिए किस कदर महंगाई से लाल हो गया है . रसोई का ये वेजीटेबल इतना महंगा हो गया है कि हर किसी के बस की बात खाने की नहीं है. लेकिन, आंध्रप्रदेश के एक किसान को इसी टमाटर ने मालामाल कर दिया और उसके जेब में करोड़ों रुपए डाल दिया. टमाटर की खेती से इस किसान ने इतना कमाया की , उसने अपनी जिंदगी में सोचा भी नहीं था कि ये टमाटर उसकी तकदीर बदल देगी.
किसान चंद्रमोली ने कमाए करोड़ों रुपए
आंध्र प्रदेश के चितूर में जिले के कराकामंडा गांव में रहने वाले किसान चंद्रमोली ने टमाटर से ही किस्मत बदल दी . उसने दावा किया है कि टमाटर बेचकर तीन करोड़ रुपए कमाए. उसने टमाटर की खेती 22 एकड़ जमीन में की थी. टमाटर के भाव बढ़ने से उसने इतनी रकम कमायी. उसने बताया है कि ट्रांसप्रोर्टेशन पर ही उसने दस लाख रुपए खर्च किए और 20 लाख तो कमीशन ही दे दिया.
40 हजार टमाटर के बॉक्स बेचे
चंद्रमोली ने बताया कि उसने 7 अप्रैल को करीब 22 एकड़ में साहू वैरायटी का टमाटर लगाया था. इसकी सिंचाई वो माइक्रो इरिगेशन सिस्टम से करते थे. इसका फायदा ये हुआ कि जून में ही टमाटर पककर तैयर हो गये. जिसे उसने कर्नाटक के कोलार मार्केट में बेचना शुरु किया, क्योंकि वह उनके पास का जिला था. उसने कहा कि 15 किलो बॉक्स के लिए 1000 से 1500 रुपए मिले , उसने करीब 40 हजार बॉक्स बेच डाले.
टमाटर की कीमतें तेजी से बढ़ने के चलते आम इंसान के लिए इसे खरीदना मुश्किल हो गया था . इसकी कीमत बढ़ने के बाद एनसीसीएफ और नैफेड जैसी सरकारी एजेंसियां मंडी से टमाटर खरीद रही थी. ज्यादा खपत वाले बड़े शहरों में स्पलाई कर रही है. मानसून सीजन में टमाटर की कीमत कम होने के अनुमान लगाया जा रहा है . अभी भी इसकी कीमत में आग लगी हुई है.