TNP DESK- बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के सत्ता से बाहर होने के बाद से वहां के हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ गया है. बाकी सरकार की लापरवाही और अत्याचारी कुछ संगठन के लोगों के दबाव में सारा कुछ हो रहा है. इधर इस्कॉन के चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी कर ली गई है. उनके ऊपर देशद्रोह का आरोप लगा है. जिस समय चटगांव के लिए वे प्लेन से रवाना हो रहे थे उन्हें एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया. चिन्मय प्रभु यानी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं में गुस्सा देखा जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं का जोरदार प्रदर्शन जानिए क्यों
बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और शेख हसीना के वहां से भाग कर भारत आने की घटना के बाद से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ गया है. इस हिंसा में दर्जनों हिंदुओं की मौत हुई है. वहां की मोहम्मद यूनुस की सरकार का आंदोलनकारी दंगाइयों पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है.
इधर एक बार फिर बांग्लादेश के विभिन्न शहरों में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है.इस्कॉन के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी के खिलाफ यह आंदोलन चल रहा है. हिंदू धर्म गुरु चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी से भारत सरकार की चिंतित है.धर्मगुरु के ऊपर बांग्लादेश के द्वारा देशद्रोह की गतिविधि में शामिल होने के आरोप का भारत ने पुरजोर विरोध किया है. विभिन्न शहरों में हिंदुओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. बंगाल सरकार से चिन्मय प्रभु की रिहाई की मांग की जा रही है. उधर भारत सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा की गई है. मालूम हो कि बांग्लादेश में लगभग 8% आबादी हिंदुओं की है.