नालंदा(NALADA):बिहार के नालंदा जिले में आज एक भीषण हादसा हुआ है, जहां तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और मौत की खबर मिलते ही एक महिला को हार्ट अटैक से मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि 3 युवक कतरी सराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा तालाब में हाथ धोने के लिये गये थे, तालाब के किनारे बिजली का तार बिछाया हुआ था.उसी बिजली के तार से तीनों को करेंट का झटका लगा और पानी भरे तालाब में चला गया जिससे तीनो तालाब में डूब गये जिससे तीनो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
तालाब में हाथ धोने गये तीन युवक बिजली की चपेट में आ गये
जैसे ही घटना की जानकारी परिवार वालों को मिली. तालाब के पास पहुंचे. इस दौरान मृतक की भाभी को हार्ड अटैक आया जिससे उनकी भी मौत हो गई. मृतक में पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार शामिल है.वहीं एक साथ चार लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है, पूरे गांव में मातम का माहौल है.
पढ़ें मामले पर डीएसपी ने क्या जानकारी दी
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों युवकों को पहले बिजली का करंट लगा और जिससे तालाब में गिर गया और तीनों की मौत डूबने से हो गई. इस दौरान पंकज नाम युवक की भाभी का हार्ड अटैक से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार बिम्स पहुंचे और मृतक के परिवार से घटना की जानकारी ली.