टीएनपी डेस्क: किसी भी दूल्हा-दुल्हन के लिए उनकी शादी काफी अहम होती है. मंडप में दुल्हन की एंट्री से लेकर साथ में फेरे लेने तक का हर एक पल दूल्हा-दुल्हन के लिए बेहद खास होता है. खासकर मंडप में सात फेरे लेना व सात वचनों को पूरा करने के लिए वादे करना दूल्हा-दुल्हन के लिए एक यादगार पल होता है. ऐसे में कोई नहीं चाहता की उनके ये खास पल खराब हो. लेकिन एक दूल्हा ऐसा भी है जिसने अपनी शादी में रस्मों को पूरा करने से ज्यादा जरूरी कुछ और लगा. रस्मों पर ध्यान देने की जगह उसने अपना पूरा ध्यान लूडो की गोटी पर लगा रखा है कि कहीं वह कट न जाये. जिसका फोटो सोशल मीडिया में भी खूब वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया में तरह-तरह के अतरंगी शादियों के वीडियो और फोटो खूब देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक दूल्हा अपनी ही शादी में लूडो खेलता नजर आ रहा है. जिसे देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि कोई अपनी शादी में ये कर सकता है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में एक दूल्हा अपनी ही शादी में मंडप में बैठकर अपने 2 दोस्तों के साथ लूडो खेल रहा है. साथ ही शादी के रस्मों को छोड़ उसका पूरा ध्यान अपनी पीली गोटी पर है कि कहीं वह कट न जाए. लेकिन इस दौरान दूल्हे को लूडो खेलते हुए उसके कैमरामैन ने ही पकड़ लिया और दूल्हे की फोटो खींच ली. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Bro has his own priorities pic.twitter.com/CEVJnfPpvb
— Muskan (@Muskan_nnn) November 27, 2024
सोशल मीडिया X (ट्विटर) पर @Muskan_nnn नाम के अकाउंट से इस फोटो को पोस्ट किया गया है. दूल्हे के इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन दिया है, “Bro has his own priorities” (भाई की अपनी ही प्राथमिकताएं है). जिसके बाद से इस फोटो को 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, “शायद अब तक दुल्हन की एंट्री नहीं हुई है.” दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “शादी तो होती रहेगी लेकिन लूडो ज्यादा जरूरी है.” वहीं, तीसरे ने कमेंट किया है कि, “जीतने वाला होगा.”