☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर मचा बवाल, मुस्लिम धर्म गुरु ने बताया ‘गुनाह’, अब सोशल मीडिया पर ‘रोज़े’ को लेकर छिड़ी जंग

मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर मचा बवाल, मुस्लिम धर्म गुरु ने बताया ‘गुनाह’, अब सोशल मीडिया पर ‘रोज़े’ को लेकर छिड़ी जंग

टीएनपी डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एक तरफ जहां भारतीय टीम शानदार जीत हासिल कर फाइनल्स में पहुंच गई है तो वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले टीम के शानदार गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हो रहे हैं. भारत वर्सेस ऑस्ट्रेलिया के मैच के दौरान शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर एक नई जंग छेड़ दी है. इतना ही नहीं, इस जंग में सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा अब मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल हो गए हैं.

रमजान में रोजा न रख शमी ने किया गुनाह 

रमजान के दौरान मैच खेलते हुए मोहम्मद शमी के एनर्जी ड्रिंक पीने पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपना बयान देते हुए कहा कि, रमजान के महीने में रोजा रखना एक अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है. अगर इस महीने में कोई भी स्वस्थ पुरुष या महिला रोजा नहीं रखता है तो वह सबसे बड़ा अपराधी कहलाता है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के प्रसिद्ध खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान ग्राउन्ड में एनर्जी ड्रिंक पी लिया. मोहम्मद शमी खेल रहे हैं यानी की वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन स्वस्थ होने के बाद भी शमी ने रोजा नहीं रखा और एनर्जी ड्रिंक पी लिया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा कर उन्होंने बड़ा गुनाह किया है. साथ ही इससे लोगों में भी गलत संदेश जा रहा है.

यूजर्स कर रहे ट्रोल 

अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स की एक जंग शुरू हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए हैं. कई यूजर्स शमी को गलत बता रहे हैं. रमजान के महीने में रोजा न रखने पर कई यूजर्स शमी पर भड़क गए हैं. शमी के खिलाफ नफरत भरे कमेंट्स किए जा रहे हैं. एक यूजर ने तो शमी के इंस्टाग्राम पोस्ट में कमेंट कर यह तक कह दिया है की, शर्म करो और अपने नाम से मोहम्मद हटा दो. अन्य यूजर भी शमी को गलत बता रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ‘कई मुस्लिम क्रिकेटर्स हैं जो खेलने के साथ-साथ अपने धर्म को भी नहीं भूलते. शमी तो सिर्फ नाम का मुस्लिम है.’

हालांकि, सोशल मीडिया पर कई यूजर्स शमी के सपोर्ट में भी उतर आए हैं. कई यूजर्स ने शमी का सपोर्ट करते हुए कहा कि, मोहम्मद शमी ने साबित कर दिया है की देश हमेशा पहले आएगा और धर्म बाद में. कई यूजर्स ने तो देश के लिए खेलने के लिए शमी के रोजा छोड़ने के फैसले की सराहना की. यूजर्स का कहना है की देश को ट्रॉफी दिलाने के लिए शमी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और उनकी यह मेहनत नजर भी आ रही है. ऐसे में अगर वह अपने आप को फिट रखने के लिए रोजा नहीं रख रहे हैं तो इस पर विवाद नहीं होना चाहिए.

वहीं, शमी के फैंस ही नहीं बल्कि पॉलिटिकल लीडर्स भी शमी का सपोर्ट कर रहे हैं. हाल ही में रोहित शर्मा को मोटा कहने पर सुर्खियों में आई कांग्रेस नेत्री शमा मोहम्मद ने भी भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी का सपोर्ट करते हुए बयान दिया है. कांग्रेस नेत्री ने कहा कि, “इस्लाम में रमज़ान के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण बात है. अगर हम रमजान के दौरान यात्रा करते हैं तो हमें रोज़ा रखने की ज़रूरत नहीं होती है. ऐसे में मोहम्मद शमी भी यात्रा कर रहे हैं और अपने घर पर नहीं हैं. साथ ही वह एक ऐसा खेल खेल रहे हैं जिसमें उन्हें बहुत प्यास लग सकती है. इसलिए रोजा न रख कर उन्होंने कोई भी गुनाह नहीं किया है. कांग्रेस नेत्री के अलावा कई मुस्लिम धर्मगुरु भी मोहम्मद शमी का समर्थन कर रहे हैं.

#WATCH | Delhi | On Indian cricketer Mohammed Shami, Congress leader Shama Mohamed says, "...In Islam, there is a very important thing during Ramzan. When we travel, we don't need to fast (Roza), so Mohammed Shami is travelling and is not in his own place. He's playing a sport… pic.twitter.com/oigmsnoLJF

— ANI (@ANI) March 7, 2025
Published at:07 Mar 2025 04:19 PM (IST)
Tags:mohammed shamimohammed shami roja controversymohammed shami rozamohammed shami trollmohammed shami wifemohammed shami fitnessmohammed shami latest newsmohammed shami skip rozamohammed shami roza controversymohammed shami ramadanmohammed shami troll for skip rozamohammad shamimohammad shami trollmohammed shami ind vs aus roza skipmohammed shami bowlingmohammed shami ind vs aus matchmohammed shami ne roja kyon todaमोहम्मद शमी मोहम्मद शमी रोजा विवाद मोहम्मद शमी रोजा मोहम्मद शमी ट्रोल मोहम्मद शमी पत्नी मोहम्मद शमी फिटनेस मोहम्मद शमी ताजा खबर मोहम्मद शमी रोजा छोड़ें मोहम्मद शमी रमजान मोहम्मद शमी रोजा छोड़ने के लिए ट्रोल मोहम्मद शमी मोहम्मद शमी इंड बनाम ऑस्ट्रेलिया रोजा स्किप मोहम्मद शमी गेंदबाजी मोहम्मद शमी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच मोहम्मद शमी ने रोजा क्यों तोड़ाchampions trophychampions trophy finalchampions trophy 2025icc champions trophyind vs nz champions trophy finalicc champions trophy 2025champions trophy 2025 finalchampions trophy semifinalचैंपियंस ट्रॉफी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारत बनाम न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.