रांची(RANCHI): झारखंड़ के पूर्व मुख्यमंत्री हेमत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हेमत सोरेन को हाई कोर्ट से बेल मिल गई है.बता दे कि 13 जून को हाई कोर्ट ने बहस कर बेल याचिका को सुक्षित रख लिया था. जिसके बाद आज उन्हें हाई कोर्ट ने बेल दे दी है. वहीं हेमत सोरेन को बेल मिलने के बाद इंडी गठबंधन में खुशी की लहर देखी जा रही है पार्टी कार्यालय में इंडी गठबधंन के तमाम नेता और कार्यकर्ता मिठाई बाट जश्न बना रहे है. तो वहीं पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर भी ब्यान बाजी करने में नही चूक रहे है. कॉग्रेस का कहना है कि भाजपा का अब झूठ का मखोटा उतर गया, वही भाजपा का कहना है कि हेमत सोरेन को अदालत से जमानत मिली है न की वह दोष मुक्त हुए हैं.
हेमत सोरेन को जमानत मिलने से भाजपा की खुली पोल: इंडी गठबंधन
हेमत सोरेन को बेल मिलने के बाद कॉग्रेस का कहना है कि सत्य जीत गई और झूठ पराजित हो गई. उन्होंने कहा कि न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया है. साथ ही न्यालय ने यह भी बता दिया कि बेगुनाहा को ज्यादा दिन तक सजा नहीं दे सकते हैं. वहीं कॉग्रेस ने भाजपा पर भी पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने कई कोशिशे की लेकिन आज झारखंड के बेटे को न्याय मिल गई है. उन्होंने कहा कि अब तो भारतीय जनता पार्टी की पोल खुल गई है कि कैसे उन्होंने एक आदिवासी चेहरे को झूठ और साजिश के तहत फंसा कर जेल में भेजने का काम किया था लेकिन देर ही सही लेकिन सच्चाई की जीत हुई हैं.
जमानत कोर्ट का छोटा सा हिस्सा है हेंमत सोरेन दोष मुक्त नहीं हुए: भाजपा
वहीं इस पर भाजपा ने अपनी प्रतिक्रिया दे कर कहा कि हेंमत सोरेन को बस बेल ही मिली है उनके लिए यह एक छोटा सा राहत है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबधन यह भूले नही कि वह अभी तक दोष मुक्त नही हुए हैं.उन्होंने यह भी कहा कि ईडी की ओर से अब क्या कार्यवाही होती है वह बड़ी बात है.
अब ईडी आगे क्या कार्यवाही करेगी उसका इंतजार है: भाजपा
भाजपा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को भी लोअर कोर्ट से जमानत मिली थी,लेकिन ईडी ने हाई कोर्ट से बेल को खारिज करवाया था. उसी तरह हेमत सोरेन के केस में देखा जाएगा कि इस पर अब ईडी आगे क्या कार्यवाही करती हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हेमत सोरेन पर खनन घोटाले मामले में पर भी आरोप है और इससे जुड़े कई अधिकारी अभी भी जेल में ही हैं.इसलिए विपक्षी दलों को ज्यादा खुश नही होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि बेल अदालत का एक छोटा सा हिस्सा होता है.अगर इसे कोई अपनी जीत मान ले तो उससे ज्यादा कोई मूर्ख नही होगा.