धनबाद(DHANBAD) | चर्चा तेज है कि महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन राजनीति में कदम रखेंगे. चर्चा तो यह भी है कि वह प्रयागराज से 2024 में चुनाव लड़ सकते है. हालांकि इसकी पुष्टि कहीं से हो नहीं रही है. लेकिन कयास का दौर जारी है. कोई भी उत्तर प्रदेश का बड़ा नेता खुलकर कुछ नहीं बोल रहा है. समाजवादी पार्टी के लोग भी चुप हैं, लेकिन जिस तरह समाजवादी पार्टी को झटके पर झटका लग रहा है, इसे संभावना बन रही है कि यूपी के कुछ सीटों पर वह सेलिब्रिटी को लड़ा कर सीट पर कब्ज़ा ज़माने की कोशिश कर सकते है.
1984 में अमिताभ बच्चन ने लड़ा था चुनाव और जीते थे
1984 में अमिताभ बच्चन भी इलाहाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव जीते थे. उस चुनाव में अमिताभ बच्चन ने पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता हेमवती नंदन बहुगुणा को हरा दिया था. अब अभिषेक बच्चन के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू हो गई है. राजनीतिक पंडित अपने-अपने ढंग से इसका गुणा -भाग कर रहे है. चर्चा के पक्ष में कई तरह के तर्क हवा में तैर रहे है. इधर , अभिषेक बच्चन की दावेदारी की चर्चाओं पर कुछ लोगों का कहना है कि उनकी मां जया बच्चन समाजवादी पार्टी की राज्य सभा सांसद है. पिछले वर्षों में वह पार्टी के मंच पर और संसद में बीजेपी के खिलाफ कड़ा स्टैंड लेती रही है.
बॉलीवुड स्टार के लिए उत्तर प्रदेश पसंददीदा राज्य है
अब 2024 बहुत नजदीक है. समाजवादी पार्टी चाह रही है कि वह कम बैक करे. उसके लिए भविष्य का भी सवाल है. हो सकता है कि अखिलेश यादव इस चुनाव में अपने सभी हथियार को आजमाएं,वैसे बॉलीवुड स्टार के लिए उत्तर प्रदेश पसंददीदा राज्य रहा है. अभी भी है. हेमा मालिनी मथुरा से बीजेपी के सांसद है तो अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से भाजपा सांसद है. दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ से भाजपा के ही सांसद हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो .