बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार में सरकारी योजना हो या लाभ हो और उसमे धांधली या घोटाला होने का मामला अक्सर सामने आता है. ऐसे में ही ताजा माममला बेगूसराय जिले से समाने आया है. जहां बाढ़ पीड़ितों ने राहत वितरण में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर डीएम और एसडीओ का घेराव कर हंगामा किया.
लोगों ने डीएस एसडीएम का घेराव कर किया हंगामा
दरअसल बछवारा प्रखंड में बाढ़ राहत में गड़बड़ी की शिकायत पर डीएम बैठक करने बछवारा पहुंचे थे. बैठक के बाद जब डीएम प्रखंड कार्यालय से निकल रहे थे तभी दर्जनों की संख्या में बाढ़ पीड़ित महिलाओं पुरुषों ने डीएम और एसडीओ का घेराव कर लिया और बाढ़ राहत में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए हंगामा कर दिया.
लोग फर्जी तरीके से वितरण का लगा रहे है आरोप
आपको बताये कि बछवारा प्रखंड के पांच पंचायत बाढ़ प्रभावित हुआ था, जिसमे सरकार के द्वारा जीआर के माध्यम से राशि भुगतान की जा रही है, लेकिन लोगों की शिकायत है कि जो सही लाभार्थी हैं उनको राहत नहीं मिला है और कई मृत व्यक्तियों को और कई अविवाहित युवक को राहत वितरण किया गया है. इसी को लेकर बाढ़ पीड़ितों ने सही लाभुकों का चयन कर राशि भुगतान करने को लेकर शिकायत की थी. फिर जब डीएम एसडीओ पहुंचे तो बाढ़ पीड़ितों ने घेर कर शिकायत करते हुए हंगामा किया.डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है अगर कुछ लोग छूते हैं उनका नाम जोड़ा जाएगा और जो गड़बड़ी हुई होगी उसकी जांच की जाएगी.