रांची (RANCHI) : राज्य के दूसरे बड़े सरकारी अस्पताल यानी कि सदर अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव मोड में आ गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मासूम की तलाश में जुटी है. दरअसल कांके प्रखंड के पिठोरिया थाना क्षेत्र के ओखर गढ़ा गांव निवासी उमेश बेदिया की पत्नी सबिता देवी ने सोमवार रात आठ बजे रांची के सदर अस्पताल में नवजात शिशु को जन्म दिया. लेकिन कुछ ही देर बाद अज्ञात लोगों ने बच्चे को चुरा लिया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी. नवजात के गायब होने से परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे के पिता उमेश उरांव ने लोअर बाजार थाने में मामला दर्ज कराकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अस्पताल प्रशासन से भी जवाब मांगा जा रहा है.