रांची (RANCHI) : मौर्य एक्सप्रेस पर पथराव करने वाले युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मालूम हो कि रांची से गोरखपुर के बीच चलने वाली मौर्य एक्सप्रेस पर पथराव किया गया था. सिल्ली रेलवे ब्रिज के पास हुई इस घटना में यात्रा कर रही एक लड़की को गर्दन में चोट आई थी. इस मामले में आरपीएफ जवानों 23 वर्षीय पिंटू मूडी नामक आरोपी को सिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसके तुरंत बाद उसे जेल भेज दिया गया.
आपको बता दें कि रांची से शाम करीब पांच बजे ट्रेन खुली थी. ट्रेन सिल्ली स्टेशन के पास पहुंची ही थी कि अचानक एस-2 बोगी पर बाहर से किसी ने पथराव कर दिया. पत्थर इतनी जोर से लगा कि खिड़की का शीशा टूट गया और अपनी सीट पर बैठी एक युवती चोटिल हो गई. यह देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. सिल्ली में स्टॉपेज नहीं होने के चलते ट्रेन को मुरी स्टेशन पर रोका गया. यहां पर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया. घटना का पता चलने पर चिकित्सकीय टीम को बुलाकर युवती को प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद मुरी से आरपीएफ जवानों को फौरन सिल्ली भेजकर आरोपी को पकड़ा गया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. आरोपी घुमक्कड़ जीवन यापन करता है.