मुजफ्फरपुर(MUZAFFAPUR): कहते हैं अगर जज्बा कुछ करने का हो तो कोई भी बाधा आड़े नहीं आती फिर चाहे आर्थिक तंगी ही क्यों न हो. कुछ ऐसा ही अनोखा कारनामा बिहार के मुजफ्फरपुर के युवा ने कर डाला है. जिसे देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं और यह एक चर्चा का भी विषय बना हुआ है. जानिए क्या है पूरा मामला.
जुगाड़ से बनाई अनोखी फाइटर
मुजफ्फरपुर जिला के सकरा प्रखंड क्षेत्र के सुजावलपुर गाँव का युवा रिक्की शर्मा जो इंजिनियर बनना चाहता था. लेकिन पैसे के अभाव में इंजिनियरिंग नहीं कर सका. तो अब उसने जुगाड़ से एक अनोखी फाइटर प्लेन को बना दिया है. वो भी दवाओं और मछली के सुरक्षित रखने वाले थर्मोकोल डब्बे से. अमेरिकी लड़ाकू विमान F22 रैपटर मॉडल जो की न तेज गति से उड़ती है बल्कि 300 फ़ीट की ऊंचाई तक उड़ान भड़ती है और जिसको देख कर लोग भी आनंदित होते हैं और छात्र रिक्की की तारीफ करते हुए फूले नहीं समाते हैं. यही नहीं बल्कि छात्र रिक्की के इस प्रयोग से आस-पास के लोग ग्रामीण भी हैरान है. जब रिक्की अपने गाँव में इस प्लेन को उड़ाता है तो उसकी आवाज सुन लोग अपने घर से बाहर निकल कर आसमान में देखने लगते हैं.
एक सप्ताह के अंदर बना दिया यह विमान
वहीं इसको लेकर रिक्की के पिता नवल किशोर शर्मा जो बतौर बढ़ई के काम करते हैं और साथ-साथ साउंड सिस्टम का काम करते हैं. उन्होंने बताया रिक्की नौवीं कक्षा से ही इसे बनाने के बारे में सोचता था. रिक्की ने इस विमान को महज एक सप्ताह के अंदर बना दिया. इसे बनाने में महज ₹7-8 हजार रूपये खर्च हुए. साथ ही उन्होंने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही इंजिनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जिसकी वजह से उसे अपना सपना छोड़ना पड़ा. लेकिन उसके अंदर का टैलेंट कभी नहीं दबा, वो लगातार कुछ नया बनाने की कोशिश में रहता है और अब उसका सपना भी पूरा होता हुआ नजर आ रहा है.
वहीं अपने इस कार्य को लेकर रिक्की भी काफी उत्साहित है. रिक्की ने बताया कि विमान बनाने का सपना पूर्व से था. और अब कड़ी मेहनत से यह सपना साकार हुआ. रिक्की ने बताया कि इस विमान में अभी लिथियम बैट्री के साथ हाई पावर मोटर का भी प्रयोग किया जा रहा है. ताकि स्पीड के साथ ही यह विमान ऊंची उड़ान और ऊर्जा मिल तक जा सके.