अररिया(ARARIA):सोशल मीडिया का नशा इन दिनों युवाओं के सिर चढ़ बोल रहा है.बड़े शहरों के युवक युवतियों के साथ साथ छोटे शहर के युवक युवती भी रातों रात स्टार बनाना चाहते है.लाइक और फॉलो पाने के लिए यूजर्स कानून का उल्लंघन करने से भी नहीं चूकते है.ताजा मामला बिहार के अररिया जिले का है. जहां दो युवाओं का वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है.युवक देशी कट्टा लहराते हुए तस्वीर में देखे जा सकते है.भोजपुरी गानों के बोल पर देसी कट्टा लहराते हुए सोशल मीडिया पर एक नही बल्कि दो युवकों तेजी से वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
आये दिन युवक हथियार के साथ बेखौफ होकर रील्स बनाता है
आपको बताये कि पुलिस को अब इन युवकों की तलाश कर रही है.वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक किस तरह बड़े आराम से बेखौफ होकर हाथों में हथियार लेकर वीडियो बना रहा है.युवक भरगामा थाना क्षेत्र के मनुल्लाहपट्टी पंचायत का रहने वाला है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक अक्सर वह सोशल मीडिया पर देसी कट्टा और भोजपुरी गानों पर वीडियो वायरल करता रहता है. हर वक्त वह अपने पास हथियार भी रखता है. जिसकी वजह से आसपास के लोग भयभीत हैं.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
स्थानीय लोगों ने ही युवक के वीडियो को पुलिस के वरीय अधिकारियों को भेज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. वीडियो मिलते हीं फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार शाह ने भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को मामले की जांच-पड़ताल कर युवक को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.भरगामा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार शाह ने कहा कि वीडियो की जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जा रही और जल्दी ही विधि सम्मत कारवाई की जाएगी. इधर,इलाके में देसी कट्टे के साथ युवक का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बन गया है.