टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नया साल 2023 से रोजगार के दृष्टिकोण से अच्छा नहीं दिख रहा है. निजी क्षेत्र में होया मल्टीनेशनल कंपनी बेरोजगार के अवसर घट रहे हैं. छटनी हो रही है. अब एक बड़ी कंपनी ने बड़ी संख्या में अपने अधिकारी और कर्मचारियों की छटनी की है.
पिछली जुलाई में भी इस कंपनी ने 1000 कर्मियों को बेरोजगार कर दिया था
प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अपने 11000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है. पिछली जुलाई में भी इस कंपनी ने 1000 कर्मियों को बेरोजगार कर दिया था. माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों की वजह से बदलाव आ रहे हैं. यह बदलाव चुनौतीपूर्ण है उन्होंने कहा कि कुछ कर्मचारियों को तत्काल हटाया जा रहा है और बाकी लोगों को हटाए जाने की सूचना दे दी गई है.
शेयरचैट ने अपने 20% कर्मचारियों को हटाने की भी घोषणा कर दी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेजन समेत अन्य कंपनियां जनवरी के पहले सप्ताह में 30,000 से अधिक लोगों को बेरोजगार कर चुकी है. शेयरचैट ने अपने 20% कर्मचारियों को हटाने की भी घोषणा कर दी है. प्रमुख आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अधिकारी ने बताया कि वैश्विक मंदी की वजह से मानव संसाधन के क्षेत्र में कई बदलाव लाए जा रहे हैं. ऐसे बदलाव से 1.2 अरब डॉलर की बचत होगी.