टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में आप जहां चाहे वहां और जैसे चाहे वैसे किसी भी पल को अपने मोबाईल के जरिए आसानी से कैद कर सकते है. तस्वीरें लेना और वीडियो बनाना काफी आसान हो गया. आजकल बच्चे से लेकर बूढ़े तक के हाथ में स्मार्ट फोन देखा जाता है, और हर एक स्मार्ट फोन में एक से एक कैमरा उपलब्ध है. जिससे तस्वीर कैद करने में सेकंड नही लगता है. वहीं अभी के समय में ये जितना ही आसान है पहले वो उतना ही मुश्किल हुआ करता था. सेकंड में खींचने वाले तस्वीर को कैद करने में 8 घंटे लग जाते थे. अब सोचिए इतने देर में तो इंसान एक जगह से दूसरे जगह पहुँच जाए, लोगों का आधा दिन बीत जाए. यदि अभी ऐसा होता तो अनुमान लगाइए की आप क्या करते.
जानिए कब आया था दुनिया का पहला कैमरा
बता दें की 1820 पहले कैमरे का आविष्कार किया गया था. जोसेफ नाइसफोर और लुइस डॉगेर ने मिलकर इसे बनाया था. इसके आविष्कार के 6 साल बाद 1826 को इसकी मदद से पहली तस्वीर खिची गई थी. इसे फ्रेंच साइंटिस्ट जोसेफ नाइसफोर ने अपने घर की खिड़की से लिया था. इस तस्वीर को कैप्चर करने में तकरीबन 8 घंटे लगे थे. इस पूरी प्रक्रिया को नाम दिया गया था हीलियोग्राफी. ये तस्वीर ब्लैक एण्ड व्हाइट थी. जिसके बाद दुनिया की पहली रंगीन तस्वीर1861 में ली गई. यह तस्वीर एक फीते की थी, जिसमें लाल, नीला और पीला रंग था