पटना (PATNA) : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर नीतीश कुमार ने काफी तेजी से इंडिया गठबंधन की नीव रखी थी. और इसके तहत सभी विपक्षी दलों को एकजुट कर इंडिया गठबंधन का रूप रेखा तैयार की थी. इसी के तहत पटना समेत बेंगलुरु में इंडिया गठबंधन की मीटिंग भी हुई थी. लेकिन हाल के कुछ दिनों में इस गठबंधन की कार्रवाई थोड़ी थम सी गई है. इसी बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक बयान सामने आय़ा है. जिसमें उन्होंने इंडिया गठबंधन के सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दे डाला है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
दरअसल राजधानी पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में सीपीआई की भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली हुई. इस रैली में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए. मंच पर पहुंचते ही सीएम नीतीश कुमार को सीपीआई नेताओं ने स्वागत किया. इसी दौरान सीपीआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम ने कहा की बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन बनाने में हम सभी ने कितना काम किया है. पटना सहित दो राज्यों में बैठक भी की गई. लेकिन अभी इस गठांबधन को मजबूत करने के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. इंडिया गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस है. कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए हम लोगों ने इतना काम किया है, लेकीन अब कांग्रेस के नेता कुछ बोल नहीं रहे हैं. कांग्रेस का साफ कहना है कि वे अभी गठबंधन पर कोई चर्चा नहीं करना चाहते है, उनका पूरा फोकस पांच राज्यों के चुनाव पर है. जिस वजह से इंडिया गठबंधन का कामकाज थोड़ा प्रभावित हुआ है.
यह भी पढ़े :
धनबाद के चिरकुंडा में बस ने ली युवक की जान, लोगों में आक्रोश
कांग्रेस से खफा नीतीश कुमार
नीतीश कुमार के इस बयान के बाद कहीं ना कहीं यह साफ झलक रहा है कि नीतीश कुमार कांग्रेस से थोड़े खफा है. दरअसल 26 अक्टूबर को कांग्रेस के ऑफिस सदाकत आश्रम में श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई गई थी. जिसमें नीतीश कुमार सहित लालू यादव को निमंत्रण किया गया था. लेकिन इस कार्यक्रम में लालू यादव शामिल हुए थे. लेकिन नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में शरिक नहीं हुए थे. अब आज नीतीश कुमार के इस बयान से ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कांग्रेस के उस कार्यक्म में ना जाने की वजह यह हो सकती है.