☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

बिहार में नहीं थम रहा पुल ढ़हने का सिलसिला! फिर हाजीपुर के राघोपुर में बहा पुल, कई गांवों से टूटा संपर्क

बिहार में नहीं थम रहा पुल ढ़हने का सिलसिला! फिर हाजीपुर के राघोपुर में बहा पुल, कई गांवों से टूटा संपर्क

हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के पुलों पर भरोसा करना मतलब अपनी जान गंवाना बराबर है. पिछले एक महीनों से बिहार के कई जिलों में पूल जिस तरीके से भरभरा कर गिर रहे है, उसको देखकर तो बिल्कुल ऐसा ही कहा जा सकता है. आजकल बिहार के पूल फूल से भी नाजुक हो गये है, जिसका हरजाना बिहार के मासूम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. एक बार फिर बिहार के वैशाली में एक और पुल बहने की तस्वीर वायरल हो रही है. टूटे पुल के नदी में बह जाने के बाद सरकार ने जुगाड़ वाला इंतजाम कर दिया और टूटे हुए पुल के बीच नाव खड़ी कर दिया है. लोग नदी पार करने के लिए सरकार के इस जुगाड़ वाले इंतजाम, यानी नाव वाले पुल से किसी तरह नदी पार करने को मजबूर है. पुल के नदी में बह जाने की  तस्वीर तेजस्वी यादव के क्षेत्र राघोपुर से है.जंहा कई गांव को जोड़ने वाली पुलिया नदी में समा गई है.

20 साल पहले ईट से बनाई गई थी पूल

आपको बताये कि राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पश्चिमी पंचायत स्थित कमल सिंह संभल सिंह प्लस टू विद्यालय के निकट पिछले 20 साल पहले बना ईट का पुल गंगा नदी के पानी के तेज बहाव के कारण बह  गया है. पुल  के बह जाने से राघोपुर प्रखंड मुख्यालय से राघोपुर पूर्वी एवं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के करीब एक दर्जन वार्ड का संपर्क टूट गया है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पुल के नदी में बह जाने से अचंभित है तो उससे ज्यादा अचम्भे में है. हादसे के बाद सरकारी इंतजाम को देखकर दरअसल सरकार ने पुल के बह जाने के बाद लोगो को नदी पार कर आने जाने के लिए टूटे पुल के बीच नदी में नाव खड़ी कर दिया है और लोग सरकार के इस जुगाड़ वाले इंतजाम से ही आने जाने को मजबूर है.

पूरी तरह से जर्जर हो चुका था पुल

दरअसल राघोपुर का यह पुल करीब 20 साल पहले बना था. जो की पूरी तरह जर्जर हो चुका था. कुछ दिन पहले से ही पुल पर ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा भारी वाहन रोक लगा दिया गया था. जबकि पैदल साइकिल मोटरसाइकिल सवार पुल से आते जाते थे.15 जुलाई को भारी वाहन परिचालन पर लगाई गई थी, रोक इस पुल के बह जाने से राघोपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर 5,6,9, 10,12 एवं 13 वहीं राघोपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 8, 9, 10, 11, 12 एवं 13 का संपर्क टूट गया है.जिसके कारण करीब दो पंचायत के 20 हजार लोगों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट  हो गया है.

पढ़ें स्थानीय लोगों ने क्या कहा

हालांकि नदी वाले इस इलाके में  ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करीब चार किलोमीटर के अंदर दो नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है. ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी समश तबरेज ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. विभाग द्वारा भारी वाहन का आवागमन के परिचालन पर रोक लगा दिया गया था. पुल के बगल में नए पुल के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि जो पुल गिरा है, वह ग्रामीण कार्य विभाग से नहीं बनाया गया था. पुल टूट जाने से आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है. 10 हजार से ज्यादा लोग इससे प्रभावित है.

Published at:13 Aug 2024 10:50 AM (IST)
Tags:trend of pool collapse Raghopur Hajipur bihar goverment nitish kumarcm of bihartejswi kumar bihar bihar news bihar news todayhajipur hajipur newshajipur news today
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.