बेगूसराय(BEGUSARAI):बिहार में एक बार फिर पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है.जहां बेगूसराय में लड़की वालों ने पहले तो राजस्व कर्मचारी को चाय पीने के बहाने अपने घर बुलाया और बाद में अपनी लड़की को परीक्षा दिलाने के बहाने राजस्व कर्मचारी के पास भेज दिया और थाने में बेटी को अगवा करने का मामला दर्ज करा दिया, जैसे ही इस बात की जानकारी राजस्व कर्मचारी को हुई वह लड़की के साथ थाने पहुंचा, जहां उसकी मंदिर में शादी करा दी गई.
पढ़ें कैसे साजिश के तहत कराया गया सरकारी बाबू का विवाह
दरअसल, छौड़ाही थाना क्षेत्र के पतला गांव निवासी श्याम नारायण महतो का बेटा रिंटू कुमार सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के पद पर तैनात है.समस्तीपुर के रहनेवाले जागेश्वर प्रसाद ने अपनी बेटी के विवाह का प्रस्ताव रिंटू के घर भेजा था लेकिन रिंटू ने फिलहाल शादी नहीं करने की बात कर रिश्ता वापस लौटा दिया, इसी बीच एक महिना पहले जब रिंटू छुट्टियों पर घर आया था तभी लड़की भी अपने रिश्तेदार के घर रिंटू के गांव पहुंची थी.लड़की के रिश्तेदारों ने राजस्व कर्मचारी रिंटू को चाय पर अपने घर बुलाया और वहां लड़की से उसकी मुलाकात कराई,और लड़की के रिश्तेदार ने राजस्व कर्मचारी को फोन किया कि एक युवक का परीक्षा सीतामढ़ी में पड़ा है और उसके ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया, जिस पर राजस्व कर्मचारी मान गया और कहा कि कोई दिक्कत नहीं है भेज दीजिए, परीक्षा दिलवा देंगे. वहीं इसके बाद बीते बुधवार को लड़की राजस्व कर्मचारी रिंटू के कमरे पर पहुंच गई, इसके बाद लड़की के पिता ने थाने में आवेदन दिया कि राजस्व कर्मचारी रिंटू ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है, जिसके बाद पुलिस ने राजस्व कर्मचारी के मोबाइल पर फोन किया और लड़की को लेकर थाने पहुंचने को कहा, राजस्व कर्मचारी लड़की को लेकर समस्तीपुर पहुंचा, जहां स्टेशन पर मौजूद विभूतिपुर थाने की पुलिस ने दोनों को वहां से थाने ले गई.इसके बाद बाबा विभूतिपुर मंदिर में राजस्व कर्मचारी का पकड़ौआ विवाह करा दिया गया.
दुल्हे के पिता ने लड़कीवालों पर लगाया पकड़ौआ विवाह कराने का आरोप
वहीं इस विवाह के बाद कर्मचारी के पिता का आरोप है कि उन लोगों को पुलिस ने सूचना तक नहीं दी.परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत उनके बेटे की शादी कराने का आरोप लगाया है.पूरे मामले में राजस्व कर्मचारी का बयान नहीं आया है हालांकि, लड़की वालों का कहना है कि लड़के के साथ शादी के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई है,शादी के बाद लड़की को लड़के के साथ भेज दिया गया है.