पटना (PATNA) : एक अनियंत्रित थार गाड़ी ने सड़क पर चल रहे कई लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. भीषण सड़क हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी.पटना के दानापुर इलाके में हुआ था भयानक सड़क हादसा.
धू-धू कर जलता रहा थार
आक्रोशित वहां पर इकट्ठी जमात ने हादसे के लिए जिम्मेदार थार वाहन को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगा. दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया. पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जानकारी में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने की बात सामने आ रही है.
सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार एक गंभीर सवाल
फिलहाल इलाके में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है और स्थिति को नियंत्रित बताया जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इस घटना ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
