बाढ़(BAARH) : मंदिर एक ऐसा स्थान हैं जहां लोग अपनी मन की शांति और मनोकामना लेकर आते हैं. मंदिर पर लोगों की आस्था विश्वास और श्रद्धा होती है. खुशी-खुशी लोग मंदिर में रखे दानपेटी में अपनी इच्छानुसार दान दक्षिणा भी डालते हैं. लेकिन यही दानपेटी विवाद का कारण भी बन सकता है. इसका अंदाजा शायद आपने नहीं लगाया होगा. बिहार के बाढ़ अनुमंडल के एक प्रसिद्ध मंदिर में ऐसा ही दृश्य देखने को मिला है. जहां दानपत्र में रखे पैसों के लेकर एक पंडित और सेवादारों के बीच जमकर लड़ाई हो गई. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर के करौटा स्थित जगदंबा मंदिर मनोकामना पूर्ति के लिए प्रसिद्ध है. मान्यता है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं मां जगदंबा पूरा करती हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा रहता है. भक्त पूजा-अर्चना के साथ-साथ पैसों का दान भी करते हैं. लेकिन इसी दान के पैसों को लेकर मंदिर के पुजारियों और सेवादारों के बीच जमकर मारपीट हो गई.
दरअसल, मंदिर प्रांगण उस समय रण भूमि में तब्दील हो गया जब निजी विवाद के कारण चंदा और दक्षिणा की उगाही की बात पर मंदिर के सेवादार और पुजारी आपस में भिड़ गए. कोई हाथों में डंडा लिए तो कोई मुक्के से एक-दूसरे की पिटाई कर रहा था. इस दौरान दोनों दलों के तरफ जमकर लाठियां चलाईं गई. बीच बचाव करके लोगों ने इस मारपीट की घटना को रोक तो दिया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लड़ाई की यह पूरी घटना कमरे में कैद हो चुकी थी. जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो 17 दिसंबर मंगलवार की सुबह का बताया जा रहा है.
हालांकि, इस मामले को लेकर करौटा स्थित मां जगदंबा मंदिर के समिति के अध्यक्ष अरविंद का कहना है कि मंदिर की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है. माता के आशीर्वाद से इस मंदिर को भव्य बनाया गया और इस प्रसिद्ध मंदिर में ठहरने और विभिन्न प्रकार की सुविधाओं की व्यवस्था की गई है. चंदा और दक्षिणा की उगाही की बात बेबुनियाद है. सेवादार और पुजारी द्वारा घर के झगड़े को मंदिर प्रांगण में किया गया है. जिससे समिति को अवगत कराया जाएगा और मंदिर की छवि को धूमिल करने वाले सेवादार और पुजारी पर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, बाढ़ एसडीपीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की पुष्टि कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही सेवादार और पुजारी से संपर्क कर अग्रिम विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. मामला निजी विवाद का बताया जा रहा है. निजी विवाद में सेवादार और पुजारी ने आपस में मारपीट की है.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ