टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कलयुगी टीचर ने किया जुल्म की इंतेहा पार. पहले एक पाँचवी की बच्ची पर कैंची से वार किया और उसपर भी मन नही भरा तो उठाकर पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. बता दें दिल्ली नगर निगम के एक प्राइमरी स्कूल में 5वीं कक्षा की बच्ची को कथित तौर पर टीचर द्वारा पहली मंजिल से नीचे फेंकने का संगीन मामला सामने आया है. मामला करोल बाग के फिल्मीस्तान इलाके के मॉडल बस्ती स्थित प्राइमरी स्कूल नगर निगम बालिका विद्यालय का है. इधर बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद देशबंधु थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया. वहीं इस मामले में पुलिस आरोपी टीचर गीता को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रही है. पुलिस टीचर से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उन्होंने बच्चों के साथ मारपीट क्यों की? मीडिया रिपोर्ट्स में इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बयान सामने आए हैं. एक ने कहा कि यह टीचर पहले भी स्टूडेंट्स से मारपीट कर चुकी है, लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इधर घायल बच्ची का कहना है कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया, फिर भी मारा "टीचर ने मुझे कैंची से मारा और मेरे बाल खींचे, फिर मुझे स्कूल की पहली मंजिल से फेंक दिया. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया था. इस मामले पर DCP श्वेता चौहान ने बताया, "मॉडल बस्ती में प्राथमिक विद्यालय की टीचर ने बच्ची को कैंची से मारा और फिर स्कूल की पहली मंजिल से धक्का दे दिया. हमने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया है. मैं स्कूल का सर्वे करने आई थी. बच्ची फिलहाल ठीक है. "
शिक्षिका बनी हैवान, बच्ची को उठाकर बिल्डिंग से नीचे फेंका, जानिए इस कलयुगी टीचर की करतूत
Published at:16 Dec 2022 05:27 PM (IST)