टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 'मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती...'है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं...'हां बिल्कुल आपने सही समझा देश भक्ति रस से लवरेज यह आवाज और किसी की नहीं बल्कि प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेंद्र कपूर की है.आज भी विभिन्न राजनीतिक और राष्ट्रीय पर्व से जुड़े कार्यक्रमों में महेंद्र कपूर के गीत गूंजते हैं और हमारे रगों में एक नई ऊर्जा भरते हैं. आज यानि 9 जनवरी को उनका जन्मदिन है.
प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेंद्र कपूर का जन्म 9 जनवरी 1934 को अमृतसर में हुआ. उन्होंने अपनी गायिकी का सफर 1953 में साहिर लुधियानवी के गीत 'आप आए तो खयाले दिले नाशाद आया...'गीत से शुरू किया जो हिट रहा. महेंद्र कपूर ने 60 और 70 के दशक में एक से एक बेहतरीन रोमांटिक गाने भी गाए जो आज भी हम सब गुनगुनाते हैं. उन्होंने अपने समकालीन गायक मोहम्मद रफी, किशोर कुमार,मुकेश के साथ भी कई गाने गाए.
जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक उन्हें दे रहे सुरमयी श्रद्धांजलि
उन्होंने मनोज कुमार राजेंद्र कुमार, सुनील दत्त जैसे अभिनेताओं के लिए कई गीत गाए. 'ना मुंह छुपा के जियो और न सर झुका के जियो गमों का दौर भी आए तो मुस्कुरा के जियो....'..'तेरे प्यार का आसरा चाहता हूं वफा कर रहा हूं वफा चाहता हूं... यह सब गाने एक मिसाल है जो आज भी लोगों की जुबां पर आते रहते हैं. महेंद्र कपूर ने हजारों गाने गाए. विभिन्न भाषाओं में भी उन्होंने गीत गाए हैं. उन्होंने हमराज,गुमराह, धूल का फूल, उपकार, वक्त, निकाह, क्रांति, पूरब पश्चिम जैसी फिल्मों में बेहतरीन गाने दिए हैं. उन्होंने संगीतकार रवि के साथ बहुत सारे गाने गाए. अपने समकालीन गायिकाओं लता मंगेशकर, आशा भोंसले के साथ कई डुएट्स गाए. प्रसिद्ध पार्श्व गायक महेंद्र कपूर का फिल्मी सफर 1999 तक चला. उनका अंत काल 27 सितंबर 2008 को मुंबई में हुआ. उनके परिवार में पत्नी के अलावा 1 पुत्र और 3 पुत्रियां हैं. जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक उन्हें सुरमयी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.