TNP DESK: बरसात आते ही लोगों को गर्मी से तो राहत मिल जाती है लेकिन इसके साथ ही सांप बिच्छू जैसे जहरीले जीवों के घर में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती है. बरसात के दिनों में अक्सर सर्पदंश का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि बरसात के दिनों में जब सांप और बिच्छू के बिल में पानी जाता है तो वह बाहर निकल कर घरों में घुसने लगते हैं. बरसात के दिनों में देश भर में सर्पदंश की सैकड़ो घटनाएं सामने आती है जिसमें लोग अपनी जान गवा देते हैं. ऐसे में बरसात के दिनों में यह जानना बहुत जरूरी है कि आप किस तरीके से सांप बिच्छू को अपने घर से दूर रख सकते हैं.
घर के आस-पास इस लिक्विड से करें छिड़काव
बरसात में सांप बिच्छू को घर से दूर रखने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं लेकिन इसके बावजूद भी कई बार यह सारे नुस्खे धरे के धरे रह जाते हैं और आपके घर में सांप आसानी से घुस जाते हैं. लेकिन ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड के बारे में बताएंगे जिसको छिड़कने से सांप आपके घर से कोसों दूर रहेंगे.
कार्बोलिक एसिड एक ऐसा लिक्विड है अगर आप इस लिक्विड का छिड़काव अपने घर के आसपास करेंगे तो इसकी महक से सांप, बिच्छू कीड़े, मकोड़े सभी आपके घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. बताया जाता है कि कार्बोलिक एसिड का महक 1 सप्ताह तक बना रहता है. इसे आप अपने घर के चारों तरफ और आसपास छिड़क दें तो इससे सांप आपके घर में प्रवेश नहीं कर सकता है.
सांप के काटने पर तुरंत करें ये उपचार
वहीं अगर आपको सांप काट ले तो जल्द से जल्द इसका इलाज शुरू करना चाहिए. कई लोग झाड़ फूंक जैसे अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर अपनी जान गवा देते हैं. इसीलिए जैसे ही सांप काटे आप सबसे पहले डॉक्टर के पास जाए और स्नेक बाइट के टीके एंटी वेनम और एंटी डॉट लगवाएं. वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन के अनुसार हर साल 80 हजार लोगों को सांप काट लेते हैं जिसमें से 10 हजार लोगों की मौत सिर्फ समय पर इलाज नहीं करवाने की वजह से होती है. अभी इसका एक ताजा मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है जहां एक युवक को सांप ने काटा इसके बाद युवक अस्पताल पहुंचा और जब डॉक्टर ने युवक का इलाज शुरू किया इसी दौरान युवक अस्पताल से भाग कर नीम हकीम बाबा के पास पहुंच गया. युवक को घंटे तक हकीम बाबा नीम के पत्ते से झड़ते रहे लेकिन युवक की हालत में बिल्कुल भी सुधार नहीं हुआ. जब युवक की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर फिर से आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज में देरी होने की वजह से युवक की मौत हो गई.