☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

बिटकॉइन में 100 रुपए के निवेश ने ही लोगों को करोड़पति बना दिया. आखिर अभी कोई पैसा लगाए तो दौलतमंद बन सकता है ? पढ़िए

बिटकॉइन में 100 रुपए के निवेश ने ही लोगों को करोड़पति बना दिया. आखिर अभी कोई पैसा लगाए तो दौलतमंद बन सकता है ? पढ़िए

टीएनपी डेस्क (Tnp Desk):-बिटकॉइन 21 वीं सदी के निवेशकों के लिए एक अविश्वसनीय कहानी बन गया है. जिसने महज 10 और 20 रुपए के छूट्टे पैसे से ही लोगो को करोड़पति बना दिया है. इसने एक ऐसी क्रांति निवेश में लाई औऱ डिजिटल मुद्रा को सुर्खियों में ला दिया कि अब इसकी कामयाबी की कहानी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गयी है. किसी ने कभी कोई सोचा भी नहीं था कि महज चंद खनकते सिक्के से भी कोई दौलतमंद बन सकता है. आज एक बिटकॉइन की कीमत 91 लाख रुपए के आस पास है. अगर कोई इसमें एक बिटकॉइन खरीदना चाहे तो 91 लाख रुपए लगाने होंगे.

बिटकॉइन क्या है ?

बिटकॉइन एक डिजिल मुद्रा है, इसमे कोई सिक्के या नोट नहीं होते और न ही इसे कंट्रोल करने में कोई सरकारी, वित्तीय संस्थान है. इसके निवेशक या मालिकों को कोई खाता संख्या, कोड या नाम नहीं दिए जाते है. एक तरह से देखा जाए तो इसके मालिक, खरीदार, विक्रेता सभी गुमनामी में रहते हैं. सवाल है कि तो फिर इसकी खरीद-बेच कैसे होती है. तो बिटकॉइन खरीदारो और विक्रेताओं को जोड़ने के लिए ब्लॉकचेन तकनीक और एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल किया जाता है. हीरे या सोने की तरह एक बिटकॉइन का क्रिप्टोग्राफरों के द्वारा खनन किया जाता है. इस डिजिटल मुद्रा को पहली बार 2009 में सार्वजनिक किया गया था. बिटकॉइन के विकास के पीछे अनाम सातोशी नाकामोटो का नाम शामिल है, जिनकी असली पहचान आज तक गुमनाम है. कयास तो कई लगाए जा रहे है की यह एक व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह हो सकता है.

क्या अभी भी करोड़पति बना जा सकता है ?

सवाल यही है कि इस डिजिटल मुद्रा ने चंद पैसों में ही लोगों को करोड़पति बना दिया. क्या अभी भी इसमे निवेश करके पैसा कमाया जा सकता है . तो इसका जवाब यही होगा कि ये एक अस्थिर या फिर मार्केट की भाषा में कहें तो वोलाटाइल है. इसका मूल्य घट औऱ बढ़ सकता है. इसमे देखा गया कि जिसने शुरुआती दौर में पैसा लगाया, वो काफी पैसे वाले बन गये. जबकि अन्य ने तो अपने निवेश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा खो दिया . इसके पीछे वजह है कि इसके कीमतों में उतार-चढ़ाव जिम्मेदार थी.

इसमे कही से भी ये नहीं कहा जा सकता कि इसमे निवेश करना एक जोखिम भरा प्रस्ताव है. इसमे कोई गारंटी नहीं है कि आप अभी पैसा लगाए तो करोड़पति बन ही जाएंगे. शायद आप निवेश के लगाए पैसे भी खो दें. सच्चाई यही है कि आपको इसमे इतनी ही दिलचस्पी है, तो आप उतना ही पैसा इसमे इनवेस्ट करें, जितना आप खोने को या फिर कहे लॉस करने के लिए तैयार हैं.

मांग और आपूर्ति का खेल

बिटकॉइन या फिर कोई भी क्रिप्टोकरंसी मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है. सोचिए अगर बिटकॉइन की मांग अधिक होगी और आपूर्ति सीमित होगी. तो लाजमी है कि इसका मूल्य बढ़ेगा. इसके साथ ही सरकारें बिटकॉइन को अधिक स्वीकॉर्य बनाती है, तो इसका मूल्य बढ़ सकता है. दूसरी चिज ये है कि अगर अधिक लोग बिटकॉइन का उपयोग करना शुरु करते है, तो इसका मूल्य बढ़ सकता है. एक बात ये है कि अभी बिटकॉइन के बाद भी कई डिजिटल करंसी मार्केट में आई है. लिहाजा बिटकॉइन का मूल्य अन्य क्रिप्टोकरेंसी के प्रदर्शन से भी प्रभावित हो सकता है.

आज निवेशकों के लिए सबसे बड़ा खतरा अपने मेहनत का पैसा बर्बाद होने का डर रहता है. ऐसे में आपको डिजिटल करंसी खरीदने के लिए एक भरोसेमंद एक्सचेंज में खाता खोलना होगा. अपनी पहचान सत्यापित करनी होगी. विटकॉइन या अन्य डिजिटल करंसी के लिए एक सुरक्षित वॉलेट की जरुरत होगी.  

कुल मिलाकर बिटकॉइन में अभी निवेश को लेकर यही कहा जा सकता है कि आप थोड़े से पैसे लगाकर अब दौलतमंद बन जाएंगे. इस पर कोई गारंटी नहीं है. इसलिए उतना ही पैसा लगाए, जितना आप जोखिम ले सकते हैं.

(नोट:- किसी भी तरह के निवेश के लिए आप अपने वित्तिय सलाहकार से संपर्क करे, क्योंकि डिजिटल करंसी , शेयर्स और अन्य सिक्यूरिटीज में जोखिम बना रहता है)

Published at:19 Jun 2025 07:31 AM (IST)
Tags:bitcoinbitcoin pricebitcoin newsbitcoin price predictionbitcoin todaybuy bitcoinswan bitcoinaltcoinbitcoin crashbitcoin predictionbitcoin livebitcoin futurebitcoin journalismbitcoin analysisbitcoin investingfuture of btcbitcoin culturebitcoin swanbitcoin cnbcmacro bitcoinbitcoin retirementbitcoin halvingbitcoin standardfuture of cryptobitcoin portfoliobitcoin news todaybitcoin explained
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.