रांची(RANCHI): भले ही पूरे झारखंड में 60:40 की नियोजन नीति को लेकर विरोध की स्थिति हो, छात्रों और आन्दोलनकारियों के द्वारा इसे झारखंडी छात्रों के हितों के खिलाफ बताया जा रहा हो, और इसके बदले खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग की जा रही हो. लेकिन सरकार की कोशिश इन विवादों से नहीं पड़कर बहाली की प्रक्रिया को तेज करने की है. इसी कड़ी में सरकार के द्वारा प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया को तेज करने का फैसला किया गया है.
राज्य शिक्षा परियोजना को भेजी गयी अधिसूचना
प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की बहाली के लिए जिला वार आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया पूरी कर राज्य शिक्षा परियोजना को इसकी अधिसूचना भेज दी गयी है, अब जल्द ही झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को यह अधियाचना भेज दी जाएगी. उम्मीद जतायी जा रही है कि मई के दूसरे सप्ताह में ही नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जायेगा. बतलाया जाता है कि 25,996 शिक्षकों की जो बहाली की प्रक्रिया शुरु की गयी है, इसमें से आधी सीटें पारा शिक्षकों, बीआरपी-सीआरपी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों से भरा जायेगा, जबकि शेष सीटों पर नई नियुक्ति होगी.
पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समय से चल रही है यह प्रक्रिया
यहां बता दें कि यह शिक्षक नियुक्ति की यह प्रक्रिया पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के समय से ही चल रही है, उनकी भी कोशिश जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली करने की थी, लेकिन तब शिक्षकों की बहाली के लिए जो अधिसूचना भेजी गयी थी, उसमें इडब्लूएस आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं था, जिसके कारण बहाली की प्रक्रिया रोक दी गयी थी, अब इडब्लूएस आरक्षण के मामले का भी समाधान कर दिया गया है.