टीएनपी डेस्क(TNP DESK):शक एक ऐसी बिमारी होती है जो किसी भी रिश्ते को दीमक की तरह खा जाती है. एक बार जब विश्वास रिश्ते से उठ जाता है शक जब गहरा जाता है तो फिर एक इंसान जानवर बनने में जरा भी देर नहीं करता.एक ऐसा ही दिल दहला देने वाले मामला यूपी से सामने आया है जहां एक शख्स को अपनी पत्नी पर शक था जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के साथ तो कुछ नहीं किया लेकिन युवक के साथ वह सारी हदें पार कर दी जो एक दुश्मन के साथ भी नहीं करता.
पढे कहाँ का है पूरा मामला
आपको बता दे कि यह पूरा मामला यूपी के उन्नाव के आसीवन क्षेत्र के कूरेमऊ गांव का है.जहा महज शक के आधार पर पड़ोसी युवक ने क्षेत्र पंचायत सदस्य अनीता देवी के पति और किसान अरविंद कुमार की ऐसी बेरहमी से हत्या कर दी कि देखने वालों की रूह कांप गई.
पढे हत्या की वजह
बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है उसका आरोपी की पत्नी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था.इसके अरविंद के चेहरे और सिर पर लगातार तीन–चार वार कर दिए. वार इतने क्रूर थे कि अरविंद की नाक कट गई और आंखें बाहर आ गई इतना गुस्सा आया कि उसने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
