टीएनपी डेस्क: उत्तर भारत में अब ठंड ने दस्तक दे दी है. ऐसे में ठंडा पानी से नहाना मुश्किल हो जाता है. इसलिए लोग गर्म पानी के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार गीजर का इस्तेमाल करना काफी खतरनाक साबित हो जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बरेली से सामने आया है. बताया जा रहा है कि करीब 5 दिन पहले शादी करके नई नवेली दुल्हन अपने ससुराल आए थी. बुधवार को जब दुल्हन अपने बाथरूम में नहाने गई तो उसे क्या पता था कि दोबारा अब वह उस बाथरूम से जिंदा वापस नहीं आएगी. बताया जा रहा है कि जब दुल्हन वॉशरूम में नहा रही थी तभी गीजर में ब्लास्ट हो गया और नवविवाहिता की जान चली गई.
जानकारी के अनुसार बरेली के भोजीपुरा थाना के पीपलसाना गांव में दामिनी की शादी हुई थी. रोज की तरह दामिनी अपने बाथरूम में नहाने गई थी लेकिन इसी बीच बाथरूम से ब्लास्ट की आवाज आई. इसके बाद घर वालों ने जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा तो दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी. ऐसे में दामिनी को आनन-फ़ानन में घर वाले अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ठंड के महीने में इस तरह की घटनाएं कई जगह से सामने आती है. तो ऐसे में आईए जानते हैं कि गीजर का इस्तेमाल करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
गीजर का इस्तेमाल करते समय इन बातों का रखें ध्यान
बाथरूम में नहाने जाने से कुछ देर पहले ही आप गीजर का स्विच ऑन कर दें. इसके बाद जब पानी गर्म हो जाए तब स्विच ऑफ करके आप बाथरूम में नहाने जाए. क्योंकि कई बार अगर नहाने के दौरान गीजर के स्विच बोर्ड पर पानी जाता है तो शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसे हादसे होते हैं.
कई बार ऐसा होता है कि लोग गीजर का स्विच ऑन कर देते हैं और पानी गर्म होते रहता है ऐसे में लंबे समय तक अगर आपका गीजर चालू रहता है तो अधिक हीटिंग की वजह से भी ब्लास्ट होती है. तो गीजर को अधिक समय तक ऑन करके ना रखें.
कई बार लोग पैसे बचाने के लिए लोकल कंपनियों का गीजर खरीद लेते हैं. लोकल कंपनी के गीजर में अक्सर सेफ्टी स्टैंडर्ड का ध्यान नहीं रखा जाता है. जिसकी वजह से हादसा का डर बना हुआ रहता है. इसलिए आप जब भी गीजर खरीदे तो चेक करें कि यह किसी सर्टिफाइड कंपनी का ही हो.