पटना(PATNA):पटना यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आनेवाले बीएन कॉलेज के छात्र हर्ष की पीट-पीटकर 27 मई को हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद पूरे पटना में हंगामा मच गया. हत्या के विरोध में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र सड़क पर प्रदर्शन कर रहे है, और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. वहीं हत्या से मचे हंगामे की वजह से सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है.
आक्रोशित छात्रों करगिल चौक पर जमकर कर रहे है हंगामा
पटना के कारगिल चौक पर बड़ी संख्या में पटना यूनिवर्सिटी के छात्र पहुंच कर अपने साथी छात्र की इंसाफ की दुहाई मांगते हुए सड़कों पर बैठ गए हैं. वहीं हत्या की वजह प्रशासन की लापरवाही को भी मान रहे हैं.पटना यूनिवर्सिटी के छात्रों में काफी गुस्सा देखा जा रहा है और साथ में सड़कों पर आगजनी भी उनके द्वारा किया जा रहा है.कारगिल चौक प्रदर्शन से वहां का ट्रैफिक जाम हो गया है.बड़ी संख्या में प्रशासन के लोग छात्रों को समझा रहे हैं.
ये है पूरा मामला
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे अशोक पथ के इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आपको बताये कि हर्ष राज पटना के बीएन कॉलेज के फाइनल ईयर का छात्र था, और सोमवार को परीक्षा देने पटना के लॉ कॉलेज में आया था, लेकिन जैसे ही परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकला कुछ छात्रों ने उसे घेर लिया, और पीटने लगे. वहीं घायल अवस्था में हर्ष राज को पटना के पीएमसीएच में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें हत्या की वजह
वहीं हर्ष राज के साथ पिटाई का वीडियो भी सामने आया है, इस वीडियो में कुछ लोग हर्ष राज को लाठी डंडे से पीटते हुए दिख रहे है.वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मिलर स्कूल में डांडिया नाइट का प्रोग्राम आयोजित किया गया था,इसी दौरान हर्ष राज का छात्रों से विवाद हुआ था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.