पटना(PATNA):बिहार की सुरक्षा व्यवस्था किसी से छिपी हुई नहीं है,यहां अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन दहाड़े अपराधी हत्या, लूट और चोरी जैसी खतरनाक वारदातों को अंजाम दे रहे है.ताजा मामला राजधानी पटना से सामने आया है, जहां प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई
आपको बताये कि ये पूरी वारदात आलमगंज थाना क्षेत्र के जल्ला रोड स्थित मलिया महादेव मंदिर के पास की है. मिली जानकारी के मुताबिक अरुण पर अपराधियों की ओर से करीब 6 से 7 राउंड फायरिंग की गई, जिसमे उनके सीने, सिर और गर्दन में गोली लगी है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक अरुण कुमार की मौत हो चुकी थी. पटना सिटी के एएसपी आरएस शरथ ने बताया कि आज सुबह 5:30 के करीब जला रोड स्थित में एक कारोबारी की हत्या हुई है.जांच शुरू कर दी गई है.