रांची (RANCHI) : कृषि, पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने विभाग से संबंधित भवनों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता पर जोर देने का निर्देश दिया है. नेपाल हाउस में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज का कार्य समय सीमा के अंदर पूरा करने को कहा है.
बैठक के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ पहले से बने भवन का रखरखाव भी जरूरी है. ये निर्देश खासकर कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से जुड़े पैक्स के लिए महत्वपूर्ण हैं. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि कृषि उपज के भंडारण से संबंधित भवनों का निर्माण कार्य तय समय सीमा के अंदर किया जाए. राज्य में जर्जर हो चुके लैंप पैक्स के स्थान पर नए भवनों का निर्माण समय की मांग है.
राज्य में निर्माणाधीन 19 कोल्ड स्टोरेज के साथ-साथ छोटे कोल्ड स्टोरेज की भी समीक्षा की गई. ऐसे कोल्ड स्टोरेज के निर्माण में गुणवत्ता पर अधिक से अधिक जोर देने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि इस बार अनुकूल मौसम के कारण धान की अच्छी पैदावार हुई है. मोटे अनाज और दलहन की पैदावार भी पहले से बेहतर है. किसानों को समय पर बीज वितरण के लिए राज्य में भंडारण की बेहतर व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए विभाग को भवन की जरूरत है और भवन निर्माण विभाग को समय सीमा के अंदर भवन उपलब्ध कराना होगा. बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीख, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी मौजूद थे.